अहमदाबाद :मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के गुजरात दौरे को लेकर विवाद छिड़ गया है. बता दें कि शास्त्री गुजरात के राजकोट, सूरत और अहमदाबाद में दिव्य दरबार की तैयारी चल रही है. वहीं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला (Former Gujarat Chief Minister Shankarsinh Vaghela) ने शास्त्री की खुले तौर पर आलोचना करते हुए उन पर भाजपा के लिए एक उपकरण होने, धर्म की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहाकि भाजपा द्वारा अपनी राजनीतिक रणनीति के तहत झूठे चमत्कार और धार्मिक प्रचार-प्रसार का काम किया जा रहा है. वहीं लिलिया, सावरकुंडला के पूर्व विधायक प्रताप दुधात ने कपास की कीमत के संबंध में शास्त्री को एक व्यंग्यात्मक पत्र लिखा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2016 में वादा किए गए किसानों के लिए कपास की कीमतों को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2400 रुपये करने के लिए अपनी दैवीय शक्ति का लाभ उठाने के लिए कहा गया था. इस बीच, हिंदुत्व के युवा नेता शास्त्री 1 और 2 जून को राजकोट के रेसकोर्स में एक सत्र आयोजित करने वाले हैं.