पटना:13 मई कोबागेश्वर बाबा पटना आए थे. नौबतपुर के तरेत पाली मठ में उनका पांच दिनों का कार्यक्रम था. इस दौरान देश के कोने कोने से हनुमंत कथा सुनने लिए लोग पहुंचे. 17 मई बुधवार को बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम का समापन हो गया और वे पटना एयरपोर्ट से मध्यप्रदेश के लिए निकल गए. लेकिन बिहार में बागेश्वर धाम सरकार का और भी कई कार्यक्रम आने वाले समय में देखने को मिल सकता है. बिहार से वापस जाने के दौरान बागेश्वर बाबा ने कहा कि जबतक शरीर में प्राण रहेगा बिहार आते रहेंगे.
पढ़ें- Baba Bageshwar: मनोज तिवारी बने बाबा बागेश्वर के 'सारथी', एयरपोर्ट से कार चलाकर ले गए होटल
बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम का समापन:बिहार वासियों पर बागेश्वर बाबा की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती रही. 13 मई से पहले से ही भक्तों के पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. हालांकि बागेश्वर बाबा के बिहार दौरे पर भी जमकर सियासत हुई. आरजेडी ने जहां विरोध का ऐलान किया था वहीं बीजेपी ने भी मोर्चा संभालते हुए हर कदम पर बागेश्वर सरकार का समर्थन किया. बिहार में बागेश्वर बाबा को मिले प्रेम का ही नतीजा है कि उनके और भी कई कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर बागेश्वर धाम कमेटी विचार कर रही है.
बोले बागेश्वर बाबा- बिहार आते रहेंगे:लोगों की ओर से मिले अथाह प्रेम और स्नेह का नतीजा ही रहा कि बागेश्वर बाबा ने जाते-जाते वापस आने का ऐलान भी कर दिया. बागेश्वर धाम का बिहार में आगे भी कई कार्यक्रम आयोजित होगा. बागेश्वर धाम के कोर कमेटी के सदस्य लगातार इसके लेकर बिहार के विभिन्न जिलों का निरीक्षण भी करते रहे. बाबा बागेश्वर का बहुत जल्द गया में भी कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके साथ ही उनके मुजफ्फरपुर में भी आने की बातें हो रही हैं. कोर कमेटी के सदस्यों ने कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया है और बहुत जल्द कार्यक्रम की तारीखों की घोषणा भी हो सकती है.