दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat News : धीरेंद्र शास्त्री ने की पीएम की तारीफ, आदिवासी इलाकों में दरबार लगाने का एलान - Bageshwar Baba gujarat visit

सूरत में चल रहे दिव्य दरबार में बाबा बागेश्वर, धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने राम मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर का नाम लेकर पीएम मोदी की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने दक्षिण गुजरात में चल रहे धर्मांतरण को लेकर बयान दिया और कहा कि आने वाले दिनों में घर वापसी के लिए दरबार लगाएंगे.

Bageshwar Baba
बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री

By

Published : May 26, 2023, 9:45 PM IST

देखिए वीडियो

सूरत:बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री दो दिनों के लिए सूरत के दौरे पर हैं. उन्होंने सूरत के लिम्बायत में नीलगिरि मैदान में दिव्य दरबार में भाग लिया. इससे पहले उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने राम मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे किसी राजनीतिक दल से नहीं हैं (Bageshwar Baba gujarat visit).

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 'गुजरात भक्ति की भूमि है और हर जगह राम नाम की धुन है. मैं इतने लंबे समय में पहली बार गुजरात आया हूं. अब कुछ दिन गुजारेंगे, गुजरात में बहुत खुशी है. धर्म की माता किरणबेन हैं जिनके कहने पर मैं यहां आया और यहां मुझे परिवार मिला है.' उन्होंने गुजरात के आदिवासी क्षेत्रों में परिवर्तित हुए लोगों की घर वापसी के बारे में भी बात की.

उन्होंने कहा कि दक्षिण गुजरात के आदिवासी इलाकों में जिस तरह से धर्मांतरण हुआ है, उसे ध्यान में रखते हुए आदिवासी इलाकों में दरबार आयोजित किया जाएगा. आदिवासी समाज के लोगों की घर में वापसी कराई जाएगी.

उन्होंने कहा कि 'सनातन धर्म के लिए अब जागरुकता बहुत जरूरी है. लोग टीवी और मोबाइल तक ही सीमित हो गए हैं.' धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 'हिंदू राष्ट्र की बात करना गलत नहीं है. भारत एक हिंदू राष्ट्र था और इसकी फिर से घोषणा की जाएगी. साथ ही, हमारा उद्देश्य कागज पर हिंदू राष्ट्र की घोषणा करना नहीं है. मेरा लक्ष्य हर हिंदू के दिल में हिंदू राष्ट्र को जगाना है. जब हनुमानजी लंका जा रहे थे तो उनका भी विरोध हुआ. मैं आपसे भी यही कहना चाहूंगा कि सेम टु यु.'

उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. मैं इन सभी कामों से बहुत खुश हूं.' उन्होंने स्पष्ट किया कि वह किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं इसलिए उन्हें किसी भी पार्टी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'मेरी एक ही पार्टी है और वह है बजरंग बली की पार्टी.'

उन्होंने कहा कि 'मेरे पीछे सनातन विरोधी ताकतें हैं. तरह-तरह की कोशिशें और साजिशें चल रही हैं. जंगलों में आदिवासियों के बीच कथा की थी.' उन्होंने कहा कि 'मैं किसी पार्टी से संबंधित नहीं हूं और भविष्य में किसी पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा. सभी पार्टियों में मेरे चेले हैं. कांग्रेस, भाजपा, समाजवादी पार्टी और हर पार्टी के लोग मेरे भक्त हैं.'

पढ़ें- Baba Bageshwar in Gujarat: धीरेंद्र शास्त्री गुजरात पहुंचे, पांच शहरों में आयोजित होगा दिव्य दरबार

ABOUT THE AUTHOR

...view details