कटिहार (बिहार): कटिहार जिला के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले विधायक महबूब आलम का बैग ट्रेन से चोरी हो गया है जिसमें डेढ़ लाख रुपए सहित विधानसभा कूपन एवं अन्य कागजात थे. विधायक महबूब आलम ने रविवार को बारसोई राजकीय रेल थाने में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
आलम ने बताया कि शनिवार को पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन से कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से बारसोई स्टेशन के लिए रवाना हुए थे अपने सुरक्षागार्ड मोहम्मद मुश्ताक अली के साथ रात का खाना खाकर एसी-2 की अपनी बर्थ संख्या 27 पर लेट गए तथा सुरक्षागार्ड बर्थ संख्या 29 पर बैठ गया थोड़ी देर बाद दोनों को नींद की झपकी आने लगी और ट्रेन के मोकामा स्टेशन पहुंचने से पहले सुरक्षागार्ड की आंख खुलने पर उसे विधायक का बैग उनकी सीट पर नहीं दिखा.