दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नागपुर रेलवे स्टेशन के पास 54 जिलेटिन की छड़ और डेटोनेटर वाला बैग मिला - Bag containing 54 gelatin

नागपुर रेलवे स्टेशन (Nagpur railway station) के मेन गेट के बाहर जिलेटिन की 54 छड़ों (54 gelatin sticks ) और एक डेटोनेटर (detonator) से भरा बैग मिला.

bag-containing-54-gelatin
डेटोनेटर वाला बैग मिला

By

Published : May 10, 2022, 6:22 AM IST

नागपुर (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र में नागपुर रेलवे स्टेशन (Nagpur railway station) के मेन गेट के बाहर सोमवार शाम को जिलेटिन की 54 छड़ों (54 gelatin sticks ) और एक डेटोनेटर (detonator) से भरा एक बैग मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिसकर्मी ने शाम करीब साढ़े सात बजे मुख्य गेट के बाहर यातायात पुलिस बूथ के पास लावारिस बैग पड़ा देखा. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी ने बैग की जांच की तो उसमें जिलेटिन की छड़ का एक पैकेट मिला.

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) को मौके पर बुलाया गया. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी.

अधिकारी ने बताया कि बीडीडीएस का दस्ता रात करीब आठ बजे मौके पर पहुंचा और बैग को अपने कब्जे में ले लिया. अधिकारी ने कहा कि बैग रखने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

पढ़ें- पंजाब : मोहाली इंटेलिजेंस ऑफिस में ब्लास्ट, आसपास के इलाके की घेराबंदी की गई

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details