गुवाहाटी : एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल (AIUDF chief Badruddin Ajmal) ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के नेतृत्व वाले 'महागठबंधन' का स्वागत किया और कांग्रेस तथा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस से 2024 के लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने के लिए विपक्षी समूह में शामिल होने का आह्वान किया.
धुबरी निर्वाचन क्षेत्र से ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के लोकसभा सदस्य अजमल ने कहा कि कुमार और 'महागठबंधन' के नेता समूह के विस्तार की संभावनाओं का पता लगाने के लिए अगले महीने असम का दौरा करेंगे. कांग्रेस बिहार में महागठबंधन का हिस्सा है. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, 'जब वे आएंगे, मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस (असम में) और ममता बनर्जी महागठबंधन में शामिल होंगी. हमारी साझा दुश्मन भाजपा है और हम मिलकर उन्हें 2024 में हरा पाएंगे.'