दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

20 क्विंटल फूलों से सजाया गया भगवान बदरी विशाल का मंदिर, आज खुलेंगे कपाट - doors of Badrinath will open on April 27

27 अप्रैल यानी आज बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जाएंगे. बदरीनाथ धाम के कपाट सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खोले जाएंगे. उससे पहले बुधवार को बदरीनाथ धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया.

Etv Bharat
20 क्विंटल फूलों से सजाया गया भगवान बदरी विशाल का मंदिर

By

Published : Apr 26, 2023, 12:03 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 6:05 AM IST

आज खुलेंगे बदरीनाथ मंदिर के कपाट

चमोली: चारधाम यात्रा 2023 के लिए आज भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे. भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर पूरे विधान के साथ खोले जाएंगे. कपाट खुलने से पहले बदरीनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया. इसके साथ ही बदरीनाथ धाम में दूसरी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर ली गई हैं. मंदिर प्रशासन समिति कपाट खोलने की तैयारियों में जुटी है.

कपाट खुलने की कड़ी में बुधवार को पांडुकेश्वर में योग बदरी और कुबेर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई. इस दौरान सैकड़ों महिलाओं ने मांगल गीत और भजनों के साथ डोली को रवाना किया. पांडुकेश्वर से भगवान बदरी विशाल के साथ बदरीश पंचायत में रहने वाले भगवान कुबेर और भगवान उद्धव जी की डोली बदरीनाथ धाम रवाना हुई. पांडुकेश्वर योग बदरी से आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी गाडू घड़ा भी बदरीनाथ धाम रवाना हुई. बुधवार देर शाम भगवान कुबेर और भगवान उद्धव जी की डोली बदरीनाथ धाम पहुंची.

20 क्विंटल फूलों से सजाया गया भगवान बदरी विशाल का मंदिर

पढ़ें-वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा

बता दें 24 अप्रैल को गरुड़ जी का बदरीनाथ धाम प्रस्थान अर्थात गरुड़ छाड़ मेला जोशीमठ में श्री नृसिंह मंदिर मार्ग में आयोजित हुआ. इसी दिन डिमरी पंचायत श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर से गाडू घड़ा तेल कलश लेकर श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंची. 25 अप्रैल को आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, के साथ रावल श्री ईश्वर प्रसाद नंबूदरी जी के साथ गाडू घड़ा श्री योग बदरी पांडुकेश्वर रात्रि प्रवास के लिए पहुंचे थे. बुधवार शाम को आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, श्री रावल जी, गाडू घड़ा, पांडुकेश्वर योग बदरी से श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी सहित श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे.

पढ़ें-केदारनाथ के कपाट खुलने पर धाम में मौजूद रहे सीएम धामी, बोले- मौसम देखकर आएं श्रद्धालु

Last Updated : Apr 27, 2023, 6:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details