दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : तेज बारिश से बदरीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, कई गांवों का संपर्क कटा - Chamoli

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है​. चमोली, श्रीनगर और विकासनगर में हुई बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. यहां पहाड़ों से मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गया है. इससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश से बदरीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
बारिश से बदरीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

By

Published : Jul 12, 2021, 4:57 PM IST

चमोली :पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है​. चमोली में देर रात हुई बारिश से बदरीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने से मार्ग बंद हो गया. इससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. श्रीनगर में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

विकासनगर में बारिश से रास्ते बंद

विकासनगर में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जौनसार बावर के कई मार्ग मलबा आने से बंद हो गए हैं. मलबे में एक जेसीबी मशीन दब गई, साथ ही पहाड़ी से आए बोल्डर से सहिया समाल्टा मोटर मार्ग में दो दुकानों सहित बाइक क्षतिग्रस्त हुई हैं.

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

चमोली में देर रात हुई बारिश से बदरीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर टंगड़ी गांव के पास पागलनाले के उफान पर आने से मार्ग बाधित हो गया. हालांकि, नौ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इसे खोल दिया गया. घाट ब्लॉक मुख्यालय के 55 से अधिक गांवों को जोड़ने वाला नंदप्रयाग घाट मोटरमार्ग भी चमतोली गांव के पास सड़क पर मलबा आने से बंद हो गया. निजमूला घाटी में दुर्मी-पगना मोटर-मार्ग भी जगह-जगह मलबा आने से बाधित हो गया था. प्रशासन की ओर से मार्ग को जल्द खोलने के निर्देश दिए गए हैं. लोक निर्माण विभाग मार्ग को खोलने की कोशिश में जुटा हुआ है.

श्रीनगर में बारिश से मिली लोगों को राहत

श्रीनगर में सोमवार सुबह से हो रही तेज बारिश से जहां लोगों को इस उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं श्रीनगर-रुद्रप्रयाग मार्ग सिरोबगड़ के समीप पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से बाधित हो गया. जिसके बाद मार्ग को जेसीबी की मदद से खोला गया. एक बार फिर बारिश आने से पहाड़ी से मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया. मार्ग के बंद होने से रुद्रप्रयाग जनपद के लिए आवश्यक सामग्री की आपूर्ति बाधित रही. मार्ग के दोनों तरफ वाहन फंस गए. कई घंटे बाद मार्ग खोल दिया गया.

सुबह 5 बजे से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले एक माह से तापमान 30 से 32 डिग्री के आस-पास था, तो वहीं आज हुई बारिश के चलते तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली. उप जिलाधिकारी श्रीनगर रविद्र सिंह ने बताया कि मानसून सीजन को लेकर उनकी तैयारी पूरी है. जगह-जगह टीमों का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़े-गांदरबल में बादल फटा, बारिश ने मचाई तबाही, आपदा जैसे हालात

ABOUT THE AUTHOR

...view details