चमोली : इस समय देश के कई हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. वहीं उत्तराखंड में बदरीनाथ मंदिर और आस-पास के इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके हुए हैं. यहां बर्फबारी का सुंदर नजारा देखने को मिला. बीते दिनों बदरीनाथ धाम में हुई बर्फबारी के बाद आज चटक धूप खिलने पर मंदिर परिसर की तस्वीरें सामने आई हैं. धाम में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. ऐसा लग रहा है मानों धाम को किसी ने सफेद चांदी की चादर से ढक दिया हो.
आस्था पथ से लेकर मंदिर परिसर तक हर तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. धाम में 2 से 3 फुट तक बर्फ जमी हुई है. बर्फबारी के बाद भगवान बदरी विशाल के मंदिर का नजारा देखते ही बन रहा है.
पढ़ें-कोरोना का असर : अब 10 मई को नहीं खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
बता दें कि 18 मई को ब्रह्ममुहूर्त में भगवान बदरी विशाल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. जिसको लेकर धाम में व्यवस्थाओं को जुटाने के लिए देवस्थानम बोर्ड का एक अग्रिम दल धाम में पहुंचा हुआ है. बीते दिनों लगातार 3 दिनों से बर्फबारी हो रही है.
सफेद बर्फ की चादर से ढकी बदरीनाथ की वादियां. बर्फबारी के कारण धाम में पहुंची टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. आस्था पथ और मंदिर परिसर में पूरी तरह बर्फ फैली है. जिसके कारण कपाट खोलने की तैयारियों के काम बाधित हो रहे हैं. बदरीनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी होने से ठंड भी बढ़ गई है. वहीं केदारनाथ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चंद्रशिला समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है, जबकि केदारघाटी और निचले क्षेत्रों में बारिश हुई.
मंदिर का नजारा देखते ही बन रहा है.