दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ब्रह्म मुहूर्त में खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, PM मोदी के नाम से हुई पहली पूजा - बदरीनाथ धाम के कपाट

बदरीनाथ धाम के कपाट पुष्य नक्षत्र और वृष लग्न के साथ ब्रह्ममुहूर्त में 4 बजकर 15 मिनट में खोल दिए गए हैं. कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए इस मौके पर कुछ गिने-चुने लोगों को ही शामिल होने का मौका मिला.

खुले बदरीनाथ धाम के कपाट
खुले बदरीनाथ धाम के कपाट

By

Published : May 18, 2021, 7:15 AM IST

Updated : May 18, 2021, 10:42 AM IST

चमोली: बदरीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान से ब्रह्ममुहूर्त में पुष्य नक्षत्र और वृष लग्न में 4 बजकर 15 मिनट में खोल दिए गए हैं. सबसे पहले मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल एवं हक-हकूकधारी ने मंदिर में प्रवेश किया और भगवान बदरीनाथ की पूजा-अर्चना की. साथ ही पूजा-पाठ कर लोगों को कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए भगवान बदरी-विशाल से प्रार्थना की गई.

इस अवसर पर मंदिर की सजावट देखने लायक थी. मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मंदिर परिसर को पूरी तरह से सैनिटाइज भी किया गया.

ब्रह्म मुहूर्त में खुले बदरीनाथ धाम के कपाट

कोरोना एडवाइजरी के तहत फिलहाल धार्मिक स्थलों में तीर्थ यात्रियों को आने की अनुमति नहीं है. इस वजह से कपाट खुलने के समय इस बार कम ही लोग कपाटोद्घाटन के साक्षी बन सकें. पिछले वर्ष की तरह इस बार भी बेहद सादगी से मंदिर के कपाट खुले. बदरीनाथ धाम में पहली महाभिषेक पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई.

20 क्विंटल फूलों से सजा बदरीनाथ धाम

चार धामों में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार यानी आज पुष्य नक्षत्र और वृष लग्न के साथ ब्रह्म मुहूर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर खोल दिए गए हैं. देवस्थानम बोर्ड की ओर से धाम के कपाट खोलने की सभी तैयारियां पहले ही पूरी ली गई थी. नारायण फ्लावर, ऋषिकेश एवं बदरी-केदार पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश की तरफ से बदरीनाथ धाम के सिंहद्वार और अन्य देवालयों को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है.

पढ़ेंःप्रधानमंत्री आज कोविड मैनेजमेंट पर करेंगे चर्चा, राज्यों-जिलों के अधिकारियों से करेंगे बात

धार्मिक प्रक्रिया

  • ब्रह्म मुहूर्त 4:15 बजे बदरीनाथ धाम के कपाट विधि-विधान से खोल दिए गए हैं.
  • सुबह पांच बजे बदरीनाथ गर्भगृह से धृत कंबल निकालकर प्रसाद के रूप में वितरित किया गया.
  • सुबह नौ बजे भगवान बदरीनाथ का पहला अभिषेक होगा.
  • सुबह 11 बजे भगवान बदरीनाथ को बाल भोग और राजभोग लगाया जाएगा.
  • रात आठ बजे शयन आरती होगी.
Last Updated : May 18, 2021, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details