देहरादून:उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पहाड़ी से मलबा नीचे गिर रहे हैं, जिससे जगह-जगह पर मार्ग बाधित हो गए हैं. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन से हो रही जारी बारिश की वजह से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बाधित है.
प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और कई संपर्क मार्गों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है. वहीं, श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच सिरोबगड़ के पास गुरुवार रात को बादल फटने से बड़ी तबाही हुई है. इस दौरान बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड भी हुआ. जिससे बदरीनाथ हाईवे बाधित है. बादल फटने और भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ और नरकोटा के पास बाधित हो गया है. जिससे लोक निर्माण विभाग की ओर से खोलने की कोशिश की जा रही है. मार्ग बंद होने के कारण सैकड़ों वाहन मार्ग में फंसे हुए हैं.
पढ़ें:बदरीनाथ के बाद केदारनाथ हाईवे पर भी दरकी पहाड़ी, चंद सेकंड में हुई जमींदोज