देहरादून: विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के गर्भगृह को स्वर्ण मंडित करने के बाद अब मंदिर में स्वर्ण कलश लगाने की कवायद शुरू हो गई है. जिसके लिए बदरी केदार मंदिर समिति वार्ता कर रहा है. एक तरफ केदारनाथ धाम में केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार पुनर्निर्माण के कार्य करा रही है. वहीं, दूसरी तरफ केदारनाथ धाम के गर्भगृह और मंदिर के नवीनीकरण को लेकर के भी लगातार बदरी केदार मंदिर समिति द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं.
पिछले यात्रा सीजन के आखिर में जहां केदारनाथ धाम के गर्भगृह की दीवारों को स्वर्ण मंडित किया गया था. ऐसे में इस यात्रा सीजन में श्रद्धालु पहली बार स्वर्णिम गर्भगृह से बाबा केदार के दर्शन करेंगे. वहीं, अब केदारनाथ धाम में सोने का कलश लगाने की कवायद शुरू हो गई है. बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि पौराणिक काल से ही केदारनाथ धाम का कलश स्वर्णिम था. लेकिन कालांतर के बाद केदारनाथ मंदिर का कलश खंडित हो गया और उसके बाद इसे अष्ट धातु से बनाया गया है. लेकिन अब मंदिर समिति द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि इसी यात्रा सीजन के दौरान केदारनाथ धाम के कलश को भी स्वर्णिम किया जाए.