जयपुर :बैडमिंटन स्टार साइना नेहवालने झालाना लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari) मेंलेपर्डस और अन्य वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया. सबसे पहले उन्होंने लेपर्ड रिजर्व के सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ली.
लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार हौदी पर भी साइना नेहवाल बुधवार देर रात तक रुकी रही और झालाना के जंगल को देर तक निहारा. इस दौरान कई फोटो भी ली. साइना नेहवाल ने झालाना लेपर्ड रिजर्व में फोटो गैलरी का भी विजिट किया, जहां पर सभी अलग-अलग लेपर्ड्स के फोटो देखे और उनको अपने कैमरे में भी कैद किया. जयपुर शहर (Pink City) के बीचों बीच बसा झालाना लेपर्ड रिजर्व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी झालाना लेपर्ड जो देखने की चाह में पहुंचते हैं.
झालाना रेंजर जनेश्वर चौधरी के अनुसार पिछले दिनों कई बॉलीवुड भी झालाना लेपर्ड रिजर्व विजिट करने पहुंचे थे और आज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Badminton Star Saina Nehwal) ने सुबह की सफारी का लुफ्त उठाया. झालाना लेपर्ड रिजर्व में करीब 36 पैंथर रहते हैं.