दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : टीआरएस मेयर ने इस्तीफा देकर थामा का 'कांग्रेस का हाथ', राहुल गांधी से की मुलाकात - टीआरएस मेयर

तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस बड़ंगपेट नगर निगम (Badangpet corporation) की मेयर पारिजात नरसिम्हा रेड्डी (Parijatha Narsimha Reddy) ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

Parijatha Narsimha Reddy
पारिजात नरसिम्हा रेड्डी

By

Published : Jul 4, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 10:41 PM IST

नई दिल्ली : तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस को झटका देते हुए बड़ंगपेट नगर निगम की मेयर पारिजात नरसिम्हा रेड्डी ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सोमवार को अपने कुछ साथियों के साथ कांग्रेस का दामन थामा और राहुल गांधी से मुलाकात भी की है. इस दौरान टीपीसीसी अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी भी मौजूद रहे.

ए रेवंत रेड्डी ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि बड़ंगपेट नगर निगम की मेयर पारिजात नरसिम्हा रेड्डी कुछ कॉपोर्रेटर के साथ कांग्रेस में शामिल हुई हैं. टीआरएस और बीजेपी ने मिलकर साजिश कर जनता की तकलीफो के बारे में बात नहीं करती, इसलिए आज इनका उनपर भरोसा टूटा है. कानून व्यवस्था खराब है लेकिन कोई बात नहीं कर रहा है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता तीन दिन तक उधर रहे और बस होर्डिंग लगाकर नाटक करते रहे. तेलंगाना के असल मुद्दों पर बात नहीं की इसलिए यह लोग कांग्रेस में शमील होकर पार्टी को मजबूत करेंगे और इनको सबक सिखाएंगे. दरअसल महापौर ने अपना इस्तीफा टीआरएस रंगारेड्डी जिला अध्यक्ष और विधायक मनचिरेड्डी किशन रेड्डी को भेजा था, हालांकि पारिजात रेड्डी ने कोई कारण नहीं बताया, लेकिन उन्होंने पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के लिए केवल 'व्यक्तिगत कारणों' का हवाला दिया.

पढ़ें- केसीआर पर निशाना साधने की वजह है भाजपा का 'मिशन तेलंगाना'

Last Updated : Jul 4, 2022, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details