नई दिल्ली : मौसम विभाग ने अगले सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में मौसम की खराब परिस्थितियों का पूर्वानुमान जताया है. विभाग ने दिल्ली में सोमवार, मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. विभाग ने अगले दो दिन के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, ग्रीन अलर्ट का मतलब मौसम पूरी तरह ठीक रहने से है जबकि येलो अलर्ट मौसम की बेहद खराब परिस्थितियों को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें - आईपीसीसी की रिपोर्ट जलवायु परिवर्तन के लिए प्रभावी विज्ञान आधारित प्रतिक्रियाओं का स्पष्ट आह्वान: ब्रिक्स