गुवाहाटी:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कुत्ते वाले बयान पर अपना खेद व्यक्त किया है. दरअसल, महाराष्ट्र के विधायक बच्चू कडू ने विधानसभा में महाराष्ट्र के आवारा कुत्तों को असम भेजने की बात कही थी. इस पर पूर्वोत्तर राज्य की सभी पार्टियों में नाराजगी व्यक्त की है. विधायक बच्चू कडू के इस बयान को लेकर असम विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे को पत्र लिखकर बयान को वापस लेने की मांग की.
पत्र में कहा गया था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे, विधायक बच्चू कडू को इस संबंध में असम के लोगों से माफी मांगते हुए एक बयान जारी करने के निर्देश दें. इस पत्र को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया. हालांकि, विधायक बच्चू कडू द्वारा असम के लोगों से माफी मांगने वाला कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
विधायक बच्चू कडू का बयान: आपको बता दें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में सहयोगी प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायक बच्चू कडू ने विधानसभा में असम पर विवादित टिप्पणी की थी कि असम में लोग कुत्ते का मांस खाते हैं. उन्होंने विधानसभा में कहा था कि महाराष्ट्र में कुत्तों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए आवारा कुत्तों को असम भेज देना चाहिए. अब विधायक कडू के बयान का विभिन्न दल और संगठनों इसका विरोध शुरू कर दिया है.