दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : केंद्रपाड़ा में दो सिर और तीन हाथ वाली बच्ची का जन्म - दो सिर और तीन हाथ

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक निजी नर्सिंग होम में सिर, तीन हाथ, चार आंखें और चार कान वाली बच्ची का जन्म हुआ है. डॉक्टरों ने बच्ची को इलाज के लिए कटक के शिशु भवन भेज दिया है.

तीन हाथ वाली बच्ची
तीन हाथ वाली बच्ची

By

Published : Apr 12, 2021, 1:52 AM IST

भुवनेश्वर :ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक निजी नर्सिंग होम में जन्मी एक बच्ची सामान्य बच्चों से बिल्कुल अलग है. दरअसल, इस बच्ची के दो सिर, तीन हाथ, चार आंखें और चार कान हैं.

इतना ही नहीं बच्ची का पीठ पर भी हाथ है. रविवार को बच्चे का जन्म हुआ.

केंद्रपाड़ा जिले के राजनगर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले काणी गांव के उमाकांत परिदा की पत्नी अंबिका ने इस बच्ची को जन्म दिया.

पढे़ें - तमिलनाडु : मानसिक रूप से विकलांग युवती के साथ दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

यह उमाकांत का दूसरा बच्चा है. डॉक्टरों ने बच्ची को इलाज के लिए कटक के शिशु भवन भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details