दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संपर्क क्रांति में जन्मी बेटी का नाम क्रांति रखने पर ETV Bharat की खबर को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने किया ट्वीट

ईटीवी भारत की खबर को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे (Ministry Of Railway) ने शेयर किया है जिसमें बताया गया था कि, दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से महोबा के लिए यूपी संपर्क क्रांति (Delhi Hazrat Nizamuddin to Mahoba U P Sampark Kranti Express) एक्सप्रेस से सफर कर रही एक महिला ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया है. आगरा-ग्वालियर (Between Aagara To Gwalior ) के बीच सफर के दौरान ट्रेन में बैठी महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी, इसके बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया,यूपी संपर्क क्रांति (U P Sampark Kranti) ट्रेन में जन्म लेने के चलते पिता ने बच्चे का नाम क्रांति (Kranti) रखा है.

etv bharat news tweeted by ministry of railway
ETV Bharat की खबर को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने किया ट्वीट

By

Published : Mar 6, 2022, 10:08 PM IST

ग्वालियर।दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से महोबा (Delhi Hazrat Nizamuddin to Mahoba U P Sampark Kranti Express) के लिए यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सफर कर रही एक महिला ने शनिवार को ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया था, जिसकी खबर को ईटीवी भारत ने दिखाया था. जिस खबर को आज मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे (Ministry Of Railway) ने शेयर किया है. ईटीवी भारत की खबर को मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी सम्पर्क क्रांति में सफर के दौरान एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हुई और ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया.

आरपीएफ एवं स्टेशन स्टाफ की मदद से महिला और नवजात को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से महोबा के लिये यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से सफर कर रही एक महिला ज्योति ने ट्रेन में ही बच्चे को जन्म दिया है. आगरा-ग्वालियर के बीच सफर के दौरान ट्रेन में बैठी ज्योति को प्रसव पीड़ा होने लगी, इसके बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया.

ETV Bharat की खबर को मिनिस्ट्री ऑफ रेल्वे ने किया शेयर

ट्रेन में जन्में बच्चे को पिता ने दिया खास नाम
यूपी संपर्क क्रांति ट्रेन में जन्म लेने के चलते पिता आकाश ने बच्चे का नाम क्रांति रखा. ट्रेन में ही महिला की डिलेवरी की सूचना मिलते ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की महिला अधिकारी पहुंच गई. उन्होंने ट्रेन से मां और बच्चे को उतार कर मुरार जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. बाद में डॉक्टरों ने बताया कि, मां-बेटा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details