कोलकाता :पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भाजपा से अलग हो चुके हैं. अब वे लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा देंगे. बाबुल ने मुलाकात के लिए समय देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को धन्यवाद दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'एक सांसद के रूप में औपचारिक रूप से इस्तीफा देने के उद्देश्य से मुझे कल पूर्वाह्न 11 बजे का अपना समय देने के लिए माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार. मैं अब भाजपा का हिस्सा नहीं हूं....'
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आसनसोल से दो बार के सांसद सुप्रियो ने राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के दो दिन बाद 20 सितंबर को ओम बिरला को पत्र लिखकर संसद सदस्य के रूप में औपचारिक रूप से इस्तीफा देने के लिए समय दिए जाने का अनुरोध किया था.
इससे पहले रविवार को तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने संकेत दिया था कि बाबुल सुप्रियो ने स्पीकर ओम बिरला को सांसद के रूप में इस्तीफे की औपचारिकता पूरी करने के लिए पत्र लिखा था. रविवार को भी टीएमसी सूत्रों ने बताया था कि सुप्रियो मंगलवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे और अपने इस्तीफे की औपचारिकताएं पूरी करेंगे. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के ठीक बाद सुप्रियो ने स्पष्ट कर दिया था कि वह सांसद पद पर नहीं रहेंगे क्योंकि यह अनैतिक होगा. वे भाजपा के टिकट पर आसनसोल के सांसद चुने गए थे और वह अब भाजपा में नहीं हैं.