कोलकाता :नवनिर्वाचित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक बाबुल सुप्रियो ने रविवार को कहा कि अगर राज्यपाल जगदीप धनखड़ "दयालु" होते तो उनकी शपथ पर विवाद से बचा जा सकता था. एएनआई से बात करते हुए, सुप्रियो ने कहा, "मैंने राज्यपाल का ट्वीट देखा. उन्होंने कहा कि मुझे अध्यक्ष को लिखने की कोई आवश्यकता नहीं थी. मुझे क्या करना चाहिए? क्या मुझे शपथ दिलाने के लिए राज्यपाल को लिखना चाहिए? संसद में हमें सलाह दी जाती है कि हम अपने सभी पत्राचार को अध्यक्ष को संबोधित करें."
नवनिर्वाचित टीएमसी विधायक ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि संविधान में यह उल्लेख है कि राज्यपाल और अध्यक्ष या उपाध्यक्ष के बीच पत्राचार को सार्वजनिक किया जा सकता है. उपाध्यक्ष ने कहा कि चूंकि अध्यक्ष उपलब्ध है, इसलिए शपथ के अनुरोध का पत्र उनको लिखा जाना चाहिए. मैं सहमत हूं. इस गड़बड़ी को टाला जा सकता था क्योंकि यह राज्यपाल का विशेषाधिकार है. उन्होंने सार्वजनिक डोमेन में लिखा था. मैंने भी पूरी विनम्रता के साथ सार्वजनिक डोमेन में उनसे अनुरोध किया था कि मुझे जल्द से जल्द शपथ दिलाई जाए. राज्यपाल उदार होते तो यह पूरी बात टाली जा सकती थी क्योंकि यह राज्यपाल का विशेषाधिकार है.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बालीगंज विधानसभा क्षेत्र से पश्चिम बंगाल विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य बाबुल सुप्रियो को शपथ दिलाने के लिए उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी को व्यक्ति नियुक्त किया था. इससे पहले रविवार को राजभवन कोलकाता ने कहा कि सुप्रियो का अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाने का अनुरोध स्वीकार्य नहीं है क्योंकि यह संविधान के अनुरूप नहीं है. हालांकि, डिप्टी स्पीकर ने यह कहते हुए शपथ दिलाने से इनकार कर दिया कि यह स्पीकर का अपमान होगा. राजभवन की विज्ञप्ति में कहा गया है, "161-बल्लीगंज विधानसभा क्षेत्र से पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुने गए बाबुल सुप्रियो को शपथ दिलाने के लिए उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी की नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 188 के अनुरूप है."