दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कुश्ती में मिली हार से दुखी बबीता फोगाट की बहन ने की आत्महत्या - रतपुर का कुश्ती मुकाबला

दंगल गर्ल गीता-बबीता फोगाट की ममेरी बहन रितिका ने आत्महत्या कर ली. रितिका के इस कदम के पीछे का कारण भरतपुर का कुश्ती मुकाबला बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कुश्ती के फाइनल मुकाबले में मिली हार को बर्दाश्त न कर सकीं रितिका ने बलाली स्थित मकान में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.

रितिका ने की आत्महत्या
रितिका ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 17, 2021, 1:04 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 3:56 PM IST

चरखी दादरी (हरियाणा) :फोगाट बहनें गीता और बबीता की ममेरी बहन रितिका ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि रितिका ने ये कदम भरतपुर में हुए मुकाबले में मिली हार की वजह से उठाया है. रितिका सोमवार को अपने फूफा महाबीर फोगाट के गांव बलाली में थी, वहीं उसने फंदा लगाकर जान दे दी.

महाबीर फोगाट से ले रही थी ट्रेनिंग
बताया जा रहा है कि रितिका पहलवान महाबीर फोगाट की एकेडमी में पिछले पांच साल से तैयारी कर रही थी. रितिका ने 12 से 14 मार्च तक भरतपुर में राज्य स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर महिला और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया था. इस दौरान 14 मार्च को हुए फाइनल मुकाबले में रितिका एक अंक से हार गई थी. इस मुकाबले के दौरान वहां महाबीर फोगाट भी मौजूद थे.

वीडियो

पढ़ें- आंध्र प्रदेश के गुंटूर से लापता छह साल के बच्चे का शव खेत में मिला

हार के बाद सदमे में थी रितिका
बताया जा रहा है कि मैच में मिली हार के बाद से रितिका सदमे में थी. 15 मार्च की रात करीब 11 बजे महाबीर फोगाट के गांव बलाली स्थित मकान के कमरे में पंखे पर दुपट्टे का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.

वीडियो

मंगलवार को किया गया अंतिम संस्कार
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. रितिका का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के जैतपुर में मंगलवार को किया गया.

Last Updated : Mar 17, 2021, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details