झालावाड़.राजस्थान के झालावाड़ जिले के जनाना हॉस्पिटल में गुरुवार रात तीसरी मंजिल पर स्थित एनआईसीयू वार्ड में लगे वेंटिलेटर के वार्मर में अचानक आग लग गई. इस दौरान एनआईसीयू वार्ड में चारों तरफ धुआं फैल गया. घटना का पता चलते ही पूरे हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में चिकित्साकर्मियों और कर्मचारियों ने वार्ड में भर्ती सभी शिशुओं को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया.
वार्मर में आग लगने से शॉर्ट सर्किट : एनआईसीयू वार्ड में ड्यूटी पर रहे चिकित्सक नरेश कुमार ने बताया कि तीसरी मंजिल पर स्थित एनआईसीयू वार्ड में लगे हुए एक वेंटिलेटर के वार्मर में अचानक से आग लग गई. इससे पूरे वार्ड में कुछ देर के लिए चारों तरफ धुआं फैल गया. उन्होंने बताया कि प्राथमिक रूप से वेंटिलेटर के वार्मर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन पूरी घटना की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.