दिल्ली

delhi

Rajasthan : झालावाड़ के जनाना अस्पताल के NICU में लगी आग, सभी शिशुओं को दूसरे वार्ड में किया गया शिफ्ट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 10:55 PM IST

राजस्थान के झालावाड़ जिले के जनाना अस्पताल में गुरुवार रात को एनआईसीयू वार्ड में अचानक (fire in Jhalawar Hospital) आग लग गई. आनन-फानन में शिशुओं को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया.

झालावाड़ के जनाना अस्पताल के NICU वार्ड में लगी आग,
झालावाड़ के जनाना अस्पताल के NICU वार्ड में लगी आग,

झालावाड़ के जनाना अस्पताल के NICU में लगी आग

झालावाड़.राजस्थान के झालावाड़ जिले के जनाना हॉस्पिटल में गुरुवार रात तीसरी मंजिल पर स्थित एनआईसीयू वार्ड में लगे वेंटिलेटर के वार्मर में अचानक आग लग गई. इस दौरान एनआईसीयू वार्ड में चारों तरफ धुआं फैल गया. घटना का पता चलते ही पूरे हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में चिकित्साकर्मियों और कर्मचारियों ने वार्ड में भर्ती सभी शिशुओं को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया.

वार्मर में आग लगने से शॉर्ट सर्किट : एनआईसीयू वार्ड में ड्यूटी पर रहे चिकित्सक नरेश कुमार ने बताया कि तीसरी मंजिल पर स्थित एनआईसीयू वार्ड में लगे हुए एक वेंटिलेटर के वार्मर में अचानक से आग लग गई. इससे पूरे वार्ड में कुछ देर के लिए चारों तरफ धुआं फैल गया. उन्होंने बताया कि प्राथमिक रूप से वेंटिलेटर के वार्मर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन पूरी घटना की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

पढ़ें. Fire in Hospital : जेके लोन अस्पताल में आग लगने से मचा हड़कंप, वार्ड में थे करीब 30 बच्चे, सभी सुरक्षित, जांच करेगी उच्च स्तरीय कमेटी

परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस ने करवाया शांत : उन्होंने बताया कि फिलहाल एनआईसीयू वार्ड में 10 शिशुओं को वेंटिलेटर पर रखा गया था, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं. आग लगने के बाद उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका है. वार्ड में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा कर्मियों और कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान वार्ड के बाहर परिजनों की ओर से हंगामा किए जाने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details