नई दिल्ली :दिल्ली विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बीजेपी के घोंडा से विधायक अजय कुमार महावर ने बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने की मांग की. बाबरपुर विधानसभा से दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय विधायक हैं.
बीजेपी विधायक अजय कुमार महावर बीजेपी के विधायक अजय कुमार महावर ने सदन में कहा कि बाबर जैसे आक्रांता के नाम पर विधानसभा क्षेत्र का नाम होना गुलामी का प्रतीक है. इसके अलावा लक्ष्मी नगर से बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन (Laxmi Nagar Metro Station) का नाम बदलकर शकरपुर लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन करने की मांग की. इससे पहले दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव से बीजेपी पार्षद राधिका अबरोल ने प्रस्ताव दिया था कि हुमायूंपुर गांव का नाम बदलकर हनुमानपुर किया जाना चाहिए.
महिला पार्षद राधिका अबरोल ने जो प्रस्ताव रखा है, उसमें यह स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि दिल्ली में मुगल काल के दौरान कई सारे गांवों के नाम जबरन बदल दिए गए थे, जिसमें वार्ड नंबर-61 दक्षिण दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाला हुमायूंपुर गांव भी शामिल है.
ये भी पढ़ें :फरीदाबादः अब अटल बिहारी बाजपेयी के नाम से जाना जाएगा बादशाह खान अस्पताल
हुमायूंपुर गांव में रहने वाले लोग लंबे समय से गांव का नाम बदलकर हनुमानपुर रखने की मांग कर रहे हैं. राधिका अबरोल ने कहा कि गांव में रहने वाले स्थानीय लोगों की मांग और भावनाओं को देखते हुए जनता के हित में गांव का नाम बदलकर हनुमानपुर रखने का प्रस्ताव पेश करती हूं. इसके बाद इस प्रस्ताव को नेमिंग कमेटी को भेज दिया गया है, ताकि इस पूरे मामले पर आगे की कार्रवाई की जा सके.