वाराणसी :उत्तर प्रदेश स्थित विश्वनाथ धाम नए कलेवर में सामने आ रहा है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. 13 दिसम्बर से श्रद्धालु यहां बाबा के दर्शन को पहुंचने लगेंगे. वहीं, शिव की नगरी काशी में विश्वनाथ धाम के नए कलेवर को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. उत्साह ऐसा कि मानो फिर से दीपावली आ गई हो. हर कोई इस उत्सव में अपनी हिस्सेदारी निभा रहा है. ऐसे में 11 महिलाओं की स्पेशल टीम ने बाबा को चढ़ाये जाने वाले महाप्रसादम को बनाने का संकल्प लिया है. ताकि यहां आने वाला हर भक्त बाबा के इस महाप्रसाद को प्राप्त कर सकें.
मंदिर प्रशासन की तरफ से इस टीम को तैयार किया गया है. साथ ही इन्हें इसके माध्यम से रोजगार भी दिया जा रहा है, ताकि ये महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें. लेकिन बाबा की भक्ति कुछ ऐसी है कि महिलाएं इस वक्त दिन-रात जागकर महाप्रसादम में चढ़ने वाले लड्डू को बना रही हैं. कौन हैं ये महिलाएं और कैसे वह इस प्रसाद को बनाती हैं, देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट.
स्पेशल 11 तैयार कर रही महाप्रसादम
बाबा विश्वनाथ धाम के तैयार होने की सूचना मात्र से धर्म नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. 13 दिसम्बर से आने वाले हर भक्त को बाबा का प्रसाद जो लड्डू के रूप में चढ़ता है, उसे भक्तों को मुहैया कराया जा सके, इसके लिए महाप्रसादम का महाभोग तैयार किया जा रहा है. वाराणसी के लहरतारा स्थित एक हॉल में इस प्रसाद को बनाने की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई है, जिसमें मंदिर प्रशासन ने 11 महिलाओं की टीम बनाई है. ये महिलाएं पूरी शुद्धता के साथ लड्डू तैयार कर रही हैं.