हैदराबाद :भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में आने वाले साल को लेकर भविष्यवाणियां की जाती रही हैं. नया साल 2022 आने वाला है. दुनियाभर में प्रसिद्ध बाबा वेंगा की भविष्यवाणी भी आ गई है. बाबा वेंगा तो अब दुनिया में नहीं रहीं मगर उनके फॉलोअर उनकी भविष्यवाणियां हर साल सार्वजनिक करते हैं.
इस बार बाबा वेंगा के पिटारे से अच्छी खबर नहीं आई है. उन्होंने 2022 में एक नई महामारी और एलियंस के आक्रमण की भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि कोरोना से भी खतरनाक वायरस साल 2022 में दस्तक दे सकता है. साथ ही यह दावा किया है कि नए साल में दुनिया में प्राकृतिक आपदाएं आएंगी. कई देशों में गंभीर पानी संकट देखने को मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया और कई एशियाई देशों में भीषण बाढ़ आएगी.
बाबा वेंगा बुल्गारिया की एक संत फकीर थीं, जो अपनी भविष्यवाणियों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं. उन्होंने अमेरिका में अश्वेत राष्ट्रपति बनने, ट्विंस टावर पर 9/11 के हमले, प्रिंसेज डायना की मौत की घोषणा पहले ही कर दी थी, जो सच साबित हुई. 2020 में भारत में टिड्डी दल के हमले के बारे में भी किया गया दावा सही था. उस साल टिड्डियों ने राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में फसलों को तबाह कर दिया था. हालांकि उनकी सारी भविष्यवाणी हमेशा सही नहीं रही.