हरिद्वारः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर योग गुरु बाबा रामदेव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ लोगों की फितरत होती है कि वो खाते हिंदुस्तान का है, लेकिन गीत पूरी दुनिया में दूसरे देशों के गाते हैं. राजनेताओं को तो ऐसा काम करना ही नहीं चाहिए. जिनको भारत में रहकर और जनता का वोट लेकर नेता बनना है, वो ऐसा काम कैसे कर जाते हैं?
योग गुरु बाबा रामदेव ने आज होली का त्योहार दक्षिण काली मंदिर के नील धारा गंगा तट पर धूमधाम से मनाया. बाबा रामदेव ने गंगा तट पर संन्यासियों और साथियों के साथ फूलों की होली खेली. इस मौके पर फूलों के साथ गंगा जल से भी होली खेली गई. साथ ही गंगा स्नान भी किया गया. गंगा तट पर होली मनाने पहुंचे संत समाज के लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. उन्होंने राष्ट्र कल्याण और राष्ट्र की उन्नति का संकल्प भी लिया है. वहीं, इस दौरान बाबा रामदेव राहुल गांधी पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूके.
ये भी पढ़ेंःRahul Gandhi targets BJP: राहुल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- यह साहस और कायरता के बीच की लड़ाई