अलीगढ़:यूपी के अलीगढ़ जिले के सिमरौठी गांव में यज्ञ का आयोजन किया गया था. इसके समापन पर बाबा रामदेव बुधवार को पहुंचे. इस दौरान बाबा रामदेव ने युवाओं में फैल रही कुरीतियों पर व्यापक चर्चा की. वहीं, परिवार में हो रही टूट पर भी लोगों से विचार-विमर्श किया.बाबा रामदेव ने युवाओं से कहा कि अपने माता-पिता की सेवा करें. इस दौरान उन्होंने रुचि सोया को लेकर चल रहे बवाल को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि रुचि सोया का आईपीओ हम विश्वयुद्ध की आशंकाओं के बीच ला रहे हैं. लोगों ने हमारा साथ दिया है पर कुछ लोग अड़ंगा लगा रहे हैं. पर वो समझ लें, 'बाबा' भी कम 'पंगेबाज' नहीं हैं.
इस दौरान बाबा रामदेव ने श्रोताओं को अपने भजन के जरिए मंत्रमुग्ध कर दिया. बाबा रामदेव ने भजन के माध्यम से भगवान की विशेषताएं (characteristics of god) बताईं. बाबा रामदेव ने भजन के माध्यम से कहा कि जब सारे रिश्तेदार नाता तोड़ लेते हैं और व्यक्ति पर संकट आता है तो भगवान ही सहारा होते हैं. उन्होंने कहा कि जिसने इस सृष्टि को इतना सुंदर बनाया, वह भगवान कितने सुंदर होंगे. उन्होंने 'तन में गरीबी, मन में फकीरी, दिल में दया जो रखे' भजन भी बड़े मनमोहक अंदाज में श्रोताओं को सुनाया.
उन्होंने कहा कि यूक्रेन में हुए युद्ध को लेकर जेलेंस्की-पुतिन की चर्चा होती है तो कभी जो वाइडेन, योगी और मोदी की. हालांकि आज व्यक्ति इधर-उधर की फेंकता है और खुद स्वयं कोई काम नहीं करता. उन्होंने कहा कि युवाओं को कामचोर और चटोरा नहीं बनना चाहिए. वहीं, उन्होंने भौतिकवादी युग में युवाओं को हो रही बीमारियों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि आज गठिया, बीपी और शुगर बीमारी आम हो गई है. अगर थोड़ा खाने-पीने में संयम रखा जाए तो बीमारियों से बचा जा सकता है.