देहरादून: कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान पुजारियों को लेकर एक बयान दिया. जिस पर जमकर विवाद हो रहा है. दरअसल राहुल ने कहा था कि भारत पुजारियों का नहीं, बल्कि तपस्वियों का देश है. जिसको लेकर योगगुरु बाबा रामदेव ने राहुल गांधी पर निशाना साधा (Ramdev targeted Rahul Gandhi) है. बाबा ने कहा यह सब राजनीतिक हथकंडे हैं. भारत तपस्वी, पुजारियों, ब्राह्मण और स्वर्ण सभी का देश है.
स्वामी बाबा रामदेव ने कहा राजनीति में जो पॉलिटिकली पोलराइजेशन होता है कि हम गरीबों के हमदर्दी है. इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इतनी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे बयानों से उनकी छवि धूमिल हो रही है. जहां एक और राहुल गांधी भारत जोड़ने की बात कर रहे हैं. वही ऐसे बयान देकर वह भारत को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं. ऐसा बयान किसी को भी नहीं देना चाहिए, जिससे समाज में ऊंच-नीच और भेदभाव की दीवार खड़ी हो.
वहीं, कड़ाके की ठंड में भी राहुल गांधी सिर्फ टी शर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. जिसको लेकर रामदेव ने कहा राहुल गांधी टी-शर्ट के अंदर इनर पहनकर भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं. जब दो कपड़ो से गुजारा हो सकता है तो और कपड़ो की आवश्यता क्यों? राहुल गांधी यात्रा करके अपना पुरुषार्थ कर रहे हैं. अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन हासिल करने के लिए चेष्टा करना यह सब का लोकतांत्रिक अधिकार है, जो राहुल गांधी भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:जोशीमठ संकट: प्रभावितों से मिलीं उमा भारती, त्रिवेंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप