दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाबा रामदेव के पिरान कलियर जाने पर बिफरे संत, आर्य समाज से बहिष्कार करने की उठाई आवाज - आर्य समाज से बहिष्कार

हरिद्वार धर्म संसद में विवादित बयानों का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ था कि एक और विवाद सामने आ गया है. यह मामला बाबा रामदेव के पिरान कलियर जाने को लेकर जुड़ा है. जिस संत समाज में भारी नाराजगी है.

बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

By

Published : Dec 26, 2021, 10:42 AM IST

हरिद्वार :योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev) का प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर पहुंचकर मजार पर फूल और चादर चढ़ाने का मामला विवादों में घिर गया है. मामले को लेकर हरिद्वार के संत समाज (Haridwar sant samaj) में खासा रोष है. इतना ही नहीं, आक्रोशित संतों ने बाबा रामदेव को आर्य समाज से बहिष्कार (Boycott from Arya Samaj) करने की बात तक कह डाली है. संतों का कहना है कि उनका दरगाह पर इस तरह जाना हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ है.

दरअसल, योग गुरु बाबा रामदेव बीते दिनों दिल्ली से आते वक्त विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर (baba ramdev visit piran kaliyar) पहुंचे. जहां पर उन्होंने कलियर शरीफ की मजार पर फूल और चादर चढ़ाई. रामदेव का पिरान कलियर जाना एक और नए विवाद को जन्म दे दिया है. हरिद्वार के साधु संतों में बाबा रामदेव के खिलाफ खासे नाराज (haridwar saints angry over baba ramdev) हैं.

बाबा रामदेव के पिरान कलियर जाने पर बिफरे संत.

शाम्भवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप (Swami Anand Swaroop) का कहना है कि वे मानते थे कि बाबा रामदेव दयानंद सरस्वती को मनाने वाले आर्य समाज के समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव ने पिरान कलियर पर जाकर सेकुलरिज्म बात करने जैसा घृणित कार्य किया है. जिसके लिए उन्हें संत समाज से माफी मांगनी चाहिए.

बाबा रामदेव के पिरान कलियर जाने पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी (swami yati narsinghanand giri) ने कहा कि वो भी मानते रहे हैं कि बाबा रामदेव आर्य समाज के मानने वाले सनातनी संत हैं. बाबा रामदेव ने एक मजार पर जाकर न केवल सनातन धर्म के साथ विश्वासघात किया है, बल्कि अपने आर्य समाज के प्रवर्तक दयानंद सरस्वती के आदर्शों के साथ भी खिलवाड़ की है.

वहीं, मामले में स्वामी आनंद सरस्वती (Swami Ananda Saraswati) ने कहा कि वैसे तो आर्य समाज मूर्ति पूजा को नहीं मानता है, तो वहीं दूसरी तरफ नकली आर्य समाजी बाबा रामदेव एक मजार पर जाकर चादर चढ़ाते हैं. इस पर आर्य समाज को तुरंत कार्रवाई करते हुए बाबा रामदेव को आर्य समाज से बहिष्कृत करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details