हरिद्वार : आयुर्वेद और एलोपैथिक को लेकर आईएमए (IMA) के बीच चल रहे विवाद पर अब बाबा रामदेव इस विवाद को खत्म करने के मूड में नजर आ रहे हैं. विवादित बयान देकर घिरे बाबा रामदेव के तेवर अब ठंडे पड़ गए हैं. इतना ही नहीं मामले में रामदेव ने यू-टर्न ले लिया है. अब बाबा रामदेव ने मामले में सफाई देते हुए कहा है कि उनका विरोध एलोपैथिक और डॉक्टरों के खिलाफ नहीं है. उनका विरोध तो ड्रग माफियाओं के खिलाफ है, जो मात्र ₹2 की दवाइयों को 2000 तक में बेचते हैं.
एलोपैथिक इलाज को लेकर बाबा रामदेव की ओर से हर रोज एक विवादित बयान दिया जा रहा था. जिससे बाबा रामदेव की मुश्किलें भी लगातार बढ़ रही थी, लेकिन अब बाबा रामदेव इस विवाद को खत्म करना चाहते हैं. जबकि, देशभर में लगातार बाबा रामदेव के विरोध में एलोपैथिक डॉक्टर खड़े हो गए हैं. उधर, IMA से जुड़े डॉक्टरों ने रामदेव के खिलाफ आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. साथ ही रामदेव की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.