दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एलोपैथ बनाम आयुर्वेद : बाबा रामदेव का यू-टर्न, जानें क्या दी सफाई

एलोपैथिक और डॉक्टरों पर विवादित बयान देकर घिरे बाबा रामदेव के तेवर अब बदल गए हैं. बाबा ने यू-टर्न लेते हुए सारा आरोप अब ड्रग माफिया पर फोड़ा है.

By

Published : May 31, 2021, 10:50 PM IST

ramdev
ramdev

हरिद्वार : आयुर्वेद और एलोपैथिक को लेकर आईएमए (IMA) के बीच चल रहे विवाद पर अब बाबा रामदेव इस विवाद को खत्म करने के मूड में नजर आ रहे हैं. विवादित बयान देकर घिरे बाबा रामदेव के तेवर अब ठंडे पड़ गए हैं. इतना ही नहीं मामले में रामदेव ने यू-टर्न ले लिया है. अब बाबा रामदेव ने मामले में सफाई देते हुए कहा है कि उनका विरोध एलोपैथिक और डॉक्टरों के खिलाफ नहीं है. उनका विरोध तो ड्रग माफियाओं के खिलाफ है, जो मात्र ₹2 की दवाइयों को 2000 तक में बेचते हैं.

एलोपैथिक इलाज को लेकर बाबा रामदेव की ओर से हर रोज एक विवादित बयान दिया जा रहा था. जिससे बाबा रामदेव की मुश्किलें भी लगातार बढ़ रही थी, लेकिन अब बाबा रामदेव इस विवाद को खत्म करना चाहते हैं. जबकि, देशभर में लगातार बाबा रामदेव के विरोध में एलोपैथिक डॉक्टर खड़े हो गए हैं. उधर, IMA से जुड़े डॉक्टरों ने रामदेव के खिलाफ आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. साथ ही रामदेव की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

बाबा रामदेव पीछे हटते नजर आ रहे
बाबा रामदेव का कहना है कि यदि एलोपैथिक में सर्जरी और लाइफ सेविंग ड्रग्स है तो बाकी 98 प्रतिशत बीमारियों का योग, आयुर्वेद में स्थायी समाधान है. ऐसे वो इंटीग्रेटेड पैथी के पक्ष में हैं, लेकिन योग, आयुर्वेद को स्यूडोसाइंस और अल्टरनेटिव थेरेपी कहकर मजाक उड़ाना व नीचा दिखाने की मानसिकता को देश बर्दाश्त नहीं करेगा.

वहीं, लगातार मुश्किलें बढ़ती देख बाबा रामदेव पीछे हटते नजर आ रहे हैं. बाबा रामदेव की ओर से कहा जा रहा है कि उनका विरोध एलोपैथिक इलाज और डॉक्टरों के खिलाफ नहीं था. उनका विरोध उन ड्रग माफियाओं के खिलाफ है, जो दवाइयों को मंहगे दामों में बेचते हैं. अब वो देशभर में हो रहे आयुर्वेद और एलोपैथिक के विवाद को खत्म करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंःबाबा रामदेव का विवादित बयान, 'डबल डोज के बाद भी मर गए कई डॉक्टर, बनना है तो मेरी तरह बनो'

ABOUT THE AUTHOR

...view details