करनाल: योग गुरु बाबा रामदेव बुधवार को हरियाणा के करनाल जिले पहुंचे. इस दौरान बाबा रामदेव ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर राजनीतिक पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि कश्मीर के लोगों पर लंबे समय तक घोर अत्याचार हुए हैं. इस बर्बरता को फिल्म द कश्मीर फाइल्स में जीवंतता के साथ दर्शाया गया है. ये ओछी राजनीति का परिणाम है. वहीं, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते हुए दामों पर पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर बाबा रामदेव बौखला गए और मीडियाकर्मी को चुप रहने की नसीहत दे डाली.
बाबा रामदेव से जब बढ़ती महंगाई, मोदी सरकार बनने की सूरत में पेट्रोल-डीजल 40 रुपए प्रति लीटर और LPG सिलेंडर 300 रुपए में मिलने संबंधी उनके पुराने दावों पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने पहले अटपटे जवाब देकर पत्रकारों को टालने की कोशिश की. जब इसमें सफलता नहीं मिलती दिखी तो बाबा रामदेव गुस्सा हो गए और ऊटपटांग जवाब देने लगे. इतना ही नहीं बाबा रामदेव पत्रकार से गुस्से में बोले कि अब चुप हो जा, नहीं तो ठीक नहीं होगा.