दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाबा रामदेव बोले- 'ओलंपिक तक ले जाना है योग' - हरिद्वार लेटेस्ट न्यूज़

योग किसी एक धर्म जाति का नहीं, बल्कि योग को 177 देशों का समर्थन मिला है. अब कोशिश है कि योग को ओलंपिक में शामिल किया जाए. यह बात योग गुरु बाबा रामदेव ने योग दिवस के रिहर्सल के मौके पर कही.

Baba Ramdev did Yoga Day rehearsal
योग दिवस की रिहर्सल

By

Published : Jun 20, 2022, 11:51 AM IST

Updated : Jun 20, 2022, 3:44 PM IST

हरिद्वारःअंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है. इस बार 8वें योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ 75 आईकॉनिक स्थानों, 500 जिलों और 5000 तहसीलों के साथ लाखों गांवों व कस्बों में योग करने जा रहा है. जिसमें लगभग 20 से 25 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. इससे पहले पतंजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव ने योग दिवस की रिहर्सल की.

दरअसल, सोमवार को पतंजलि योगपीठ में योग दिवस की तैयारियों को लेकर रिहर्सल की गई. जिसमें योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने हजारों अनुयायियों के साथ योगाभ्यास किया. इस मौके पर स्वामी बाबा रामदेव ने बताया कि 21 जून को 8वें योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ 75 आईकॉनिक स्थानों पर योग करेगा. साथ ही 500 जिलों और 5000 तहसीलों के साथ गांवों के लोग भी योगाभ्यास करेंगे. 21 जून को योग करने वाले सभी लोग यह संदेश देंगे कि हम सब एक हैं.

पतंजलि योगपीठ में योग दिवस की रिहर्सल

ये भी पढ़ेंः'रन फॉर योग' के तहत दौड़ में शामिल हुए CM धामी, 'शरीर और मन को सेहतमंद बनाने के लिए करें योगासन'

योग किसी एक धर्म जाति का नहीं, 177 देशों का मिला समर्थनःबाबा रामदेव ने कहा कि योग कोई पूजा पाठ नहीं, बल्कि पूर्वजों की विद्या है. इससे हम रोगों को न केवल कंट्रोल कर सकते हैं, बल्कि रोगों को दूर भी भगा सकते हैं. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि जो लोग यह भ्रांति चलाते हैं कि योग किसी एक धर्म जाति का है तो उन्हें यह जानना होगा कि योग दिवस का समर्थन पूरे विश्व के 177 देशों ने किया था. जिनमें कई मुस्लिम देश भी शामिल हैं. उन्होंने योग को आरोग्य की आत्मनिर्भरता का सूत्र बताया.

योग को ओलंपिक तक पहुंचाने की कोशिशःयोग गुरु बाबा रामदेव ने आगे बताया कि यह पहली बार है, जब योगसंस फॉर स्पोर्ट्स फेडरेशन (National Yogasana Sports Federation) और वर्ल्ड योगासना (world Yogasana) के माध्यम से भारत में खेल के रूप में स्थापित कर दिया गया है. अब योग को ओलंपिक (yoga in Olympics) में भी लेकर जाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुछ लोग इसका विरोध कर रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बढ़कर इसका समर्थन किया है.

Last Updated : Jun 20, 2022, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details