हरिद्वार : योग गुरू बाबा रामदेव की तीन संस्थाओं में 83 कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात को रामदेव ने नकार दिया है. उन्होंने कहा है कि ये सब झूठ है कि पतंजलि योगपीठ, योग ग्राम और आचार्यकुलम में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. बाबा रामदेव के मुताबिक पतंजलि आने से पहले सभी का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. टेस्ट में जो पॉजिटिव निकले हैं उन्हें आइसोलेट किया गया है.
बता दें, हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग द्वारा पतंजलि की तीन संस्थाओं पतंजलि योगपीठ, योग ग्राम और आचार्यकुलम में 83 कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात बताई गई थी. इसको लेकर योग गुरू बाबा रामदेव ने सफाई दी है. उन्होंने कहा पतंजलि को लेकर एक झूठ फैलाया जा रहा है. आचार्यकुलम में हर साल बच्चों के एडमिशन होते हैं. हर दिन 50 से ज्यादा रोगी पतंजलि योगपीठ में आते हैं. 50 से 100 रोगी योग ग्राम में आते हैं. उन सभी का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. उसमें जो कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं उनको आइसोलेट किया गया है.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी विकराल रूप धारण किए हुए है. ऐसे में हम किसी को भी कोरोना टेस्ट के बिना अपने संस्थानों में नहीं आने दे रहे हैं. उन्होंने बताया हमारे द्वारा कोरोना की जांच के लिए पतंजलि फेज टू में सेंटर बनाया गया है.
केंद्र का समर्थन