देहरादून: शुक्रवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आगाज हो गया है. इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश- विदेश के तमाम बड़े निवेशकों ने शिरकत की है. इसी बीच पतंजलि आयुर्वेद योगपीठ के संस्थापक बाबा रामदेव भी कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में पतंजलि आयुर्वेद योगपीठ ने 10 हजार करोड़ का निवेश करने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाबा ने की तारीफ:योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी दुनिया के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो पूरे देश और दुनिया को अपना परिवार मानते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी खड़ी करना चाहते हैं. ऐसे में हम सबको भी उनका साथ देना चाहिए. साथ ही कहा कि अगर दुनिया की सबसे अच्छी डेस्टिनेशन की बात की जाए तो उत्तराखंड सबसे अच्छी डेस्टिनेशन है. इसलिए सभी को देवभूमि आना चाहिए.