दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - outreach

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jun 10, 2021, 9:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. दिल्ली में योगी : मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी या असंतोष दबाने की कवायद?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली पहुंचने से अटकलों का बाजार गर्म है. पार्टी ने संगठन महामंत्री बीएल संतोष को पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश भेजा था. उनकी रिपोर्ट के बाद ही सीएम योगी को आलाकमान ने दिल्ली तलब किया है. वहीं, अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचीं हैं. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में कयास का दौर लाजमी है.

2. राजस्थान कांग्रेस में सियासी 'भंवर', जितिन प्रसाद के बाद पायलट का नंबर ?

ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद के बाद क्या अगला नंबर सचिन पायलट का है. पिछले करीब एक साल से राजस्थान की गहलोत सरकार से लेकर कांग्रेस संगठन में सचिन पायलट नाम की कड़ी गायब है. पिछले एक साल से चल रहा ये मनमुटाव अब सियासी भंवर तक पहुंचता दिख रहा है.

3. रामदेव का यू-टर्न: 'डॉक्टर धरती के भगवान, जल्द लगवाऊंगा वैक्सीन'

योग गुरु बाबा रामदेव (baba ramdev) अब शायद आयुर्वेद बनाम एलोपैथी (allopathic medicine) विवाद को विराम देना चाहते है. यही कारण है कि बाबा रामदेव कोरोना टीका (corona vaccine) न लगवाने के अपने रुख से अब पलट गए है. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को धरती पर भगवान का भेजा हुए देवदूत कहा है.

4. Solar Eclipse : इन देशों में सूर्य पर पड़ी चंद्रमा की छाया, नासा ने दिखाईं तस्वीरें

आज इस साल का पहला सूर्य ग्रहण देखा गया. भारत में केवल अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में ही सूर्य ग्रहण दिखाई दिया. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) की कुछ अद्भुत तस्वीरें शेयर की हैं.

5. कारगर हैं टीके, आने वाले वेरिएंट पर भी होंगे प्रभावी : आईजीआईबी

भारतीय टीके कोरोना के मौजूदा वेरिएंट से लड़ने में पूरी तरह कारगर हैं और आने वाले वेरिएंट के खिलाफ भी काम करते रहेंगे. ये कहना है इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (Institute of Genomics and Integrative Biology) के निदेशक डॉ.अनुराग अग्रवाल का. जानिए डॉ. अग्रवाल ने और क्या कहा.

6. जी7 शिखर सम्मेलन के 'आउटरीच' सत्रों में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 जून को जी7 के शिखर सम्मेलन के संपर्क (आउटरीच) सत्रों में डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

7. एमईए ने कहा, ट्रिप्स की छूट के प्रस्ताव को दुनिया भर से मिला अपार समर्थन

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा प्रस्तावित ट्रिप्स की छूट को कई देशों का समर्थन मिला है.

8. स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक देने के लिए राज्य पहले ही योजना बनाए : केंद्र

केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा कि वे स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों पर ध्यान केंद्रित करें और दूसरी खुराक सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी योजना बनाए. पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और असम सहित 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस समूह के टीकाकरण का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम है.

9. कोविड टीकों की सबसे अधिक बर्बादी झारखंड में, प.बंगाल ने किया पूरा उपयोग

प. बंगाल और केरल में पिछले महीने कोविड के टीके की बर्बादी नहीं हुई. लेकिन झारखंड में एक तिहाई टीके की बर्बादी हुई. ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में क्रमश: 7.08 फीसदी, 3.95 फीसदी, 3.91 फीसदी, 3.78 फीसदी और 3.63 फीसदी तथा 3.59 फीसदी टीके बेकार गए.

10. पवार ने जताया भरोसा, महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी सरकार पूरा करेगी कार्यकाल

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगले लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details