भारतीय टीके कोरोना के मौजूदा वेरिएंट से लड़ने में पूरी तरह कारगर हैं और आने वाले वेरिएंट के खिलाफ भी काम करते रहेंगे. ये कहना है इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (Institute of Genomics and Integrative Biology) के निदेशक डॉ.अनुराग अग्रवाल का. जानिए डॉ. अग्रवाल ने और क्या कहा.
6. जी7 शिखर सम्मेलन के 'आउटरीच' सत्रों में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 जून को जी7 के शिखर सम्मेलन के संपर्क (आउटरीच) सत्रों में डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
7. एमईए ने कहा, ट्रिप्स की छूट के प्रस्ताव को दुनिया भर से मिला अपार समर्थन
विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि भारत और दक्षिण अफ्रीका द्वारा प्रस्तावित ट्रिप्स की छूट को कई देशों का समर्थन मिला है.
8. स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक देने के लिए राज्य पहले ही योजना बनाए : केंद्र
केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा कि वे स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों पर ध्यान केंद्रित करें और दूसरी खुराक सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी योजना बनाए. पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, तमिलनाडु और असम सहित 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस समूह के टीकाकरण का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से कम है.
9. कोविड टीकों की सबसे अधिक बर्बादी झारखंड में, प.बंगाल ने किया पूरा उपयोग
प. बंगाल और केरल में पिछले महीने कोविड के टीके की बर्बादी नहीं हुई. लेकिन झारखंड में एक तिहाई टीके की बर्बादी हुई. ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं. पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में क्रमश: 7.08 फीसदी, 3.95 फीसदी, 3.91 फीसदी, 3.78 फीसदी और 3.63 फीसदी तथा 3.59 फीसदी टीके बेकार गए.
10. पवार ने जताया भरोसा, महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी सरकार पूरा करेगी कार्यकाल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अगले लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी.