दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने की खुदकुशी की कोशिश - मालवीय नगर में बाबा का ढाबा

बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने गुरुवार नींद की गोलियां खा लीं. जिस कारण उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार उन्होंने यह कदम क्यों उठाया. कांता प्रसाद की पत्नी का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

बाबा का ढाबा
बाबा का ढाबा

By

Published : Jun 18, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 5:57 PM IST

नई दिल्ली: बाबा का ढाबा एक बार फिर सुर्खियों में है. ढाबा चलाने वाले बाबा ने गुरुवार रात नशीली गोलियां खा ली. इसके चलते बाबा को उपचार वे लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बाबा की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर किस वजह से बाबा ने यह कदम उठाया. प्राथमिक जांच में कारोबार में हुए नुकसान के चलते खुदकुशी करने का प्रयास किया है.

जानकारी के अनुसार मालवीय नगर में बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद वर्ष 2020 में सुर्खियों में आये थे. गौरव वासन नामक यूट्यूबर ने बाबा का एक वीडियो बनाकर वायरल किया था, जिसमें उनके खाने और उनकी परेशानियों का मुद्दा उठाया गया था.

पत्नी का बयान
इस वीडियो को कुछ ही समय में लाखों लोगों ने देखा और बाबा की मदद के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ बढ़ाए थे. इसके चलते बाबा को लाखों रुपये का चंदा मिला था और उन्होंने कुछ ही महीने बाद मालवीय नगर इलाके में ही एक रेस्तरां खोल लिया था. हालांकि यह रेस्तरां नहीं चला जिसके बाद वह वापस अपने ढाबे पर ही लौट आए थे. कांता प्रसाद की पत्नी का कहना है कि वो कुछ नहीं जानती है. उन्हें बेहोश देखकर वो अस्पताल ले आई.

गौरव वासन का बयान
'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद के सुसाइड अटेंप्ट को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता अमित झा ने यूट्यूबर गौरव वासन से बातचीत की. बता दें कि यूट्यूबर गौरव वासन अभी हाल ही में ही एक बार फिर कांता प्रसाद से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे, जहां दोनों के बीच हैप्पी एंडिंग हुई थी.

गौरव वासन ने कहा कि इस घटना के संबंध में मैं क्या बोल सकता हूं सर, मैने तो अभी तीन चार दिन पहले उनसे मिल के... उन्होंने माफी मांग रखी थी.. इतने टाइम से.. इतने दिन से मैं तो शुरू से मदद करता आया हूं और अंतिम तक उनकी मदद ही की है. बताइए इसमें मैं क्या कर सकता हूं.

गौरव से हुआ था बाबा का विवाद
बाबा का वीडियो वायरल करने वाले गौरव वासन से रुपयों को लेकर बाबा का विवाद भी हुआ था. उन्होंने चंदे के रुपये में गड़बड़ी करने का आरोप गौरव वासन पर लगाया था. इस बाबत बाबा ने मालवीय नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई थी. इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.

हाल ही में ईटीवी भारत पर गौरव वासन ने कहा था कि बाबा से उनका विवाद खत्म हो गया है. वह बाबा से मिलने के लिए ढाबे पर भी गए थे. हालांकि बाद में बाबा ने चौंकाने वाला बयान देते हुए बताया था कि गौरव अपनी कंप्लेंट वापस करवाने के लिए उनके पास आया था.

नींद की गोली खाने से हालत गंभीर
गुरुवार रात मालवीय नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि बाबा ने कोई नशीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की है. उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने जब डॉक्टरों से संपर्क किया तो, पता चला कि बाबा ने नींद की गोलियां खा ली थी. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार उन्होंने यह कदम उठाया. प्राथमिक जांच में कारोबार में हुए घाटे के चलते उनके द्वारा खुदकुशी का प्रयास करने की संभावना है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details