रांची:पर्ची निकालकर लोगों की समस्या सुलझाने और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की पैरवी करने वाले बाबा बागेश्वर के रूप में मशहूर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री रांची आ रहे हैं. नवंबर के पहले सप्ताह में उनके रांची आने का कार्यक्रम है. सन्यासी बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया है कि आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने रांची आगमन की स्वीकृति दे दी है. हालांकि अभी तक तारीख तय नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि वह नवंबर के पहले सप्ताह में ही रांची आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें:श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- कान्हा बहुत जल्द बाहर निकल कर आएंगे
सन्यासी बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष के मुताबिक आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का तीन दिवसीय प्रवास होगा. इस दौरान वह हनुमान कथा सुनाएंगे. पूरा कार्यक्रम धुर्वा के प्रभात तारा मैदान में होगा. उनके आगमन पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई गणमान्य को आमंत्रित किया जाएगा. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रांची प्रवास के दौरान बाबा बागेश्वर पर्ची निकालेंगे या नहीं.
दरअसल, कहीं भी उनके आगमन पर भारी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते हैं. इसी साल मई माह में बिहार के पटना में उनका पांच दिवसीय दौरा हुआ था. इस दौरान कहा जाता है कि 18 लाख से ज्यादा लोग उनके दर्शन के लिए पहुंचे थे. पटना से नौबतपुर के तरेत पाली मठ तक पूरा इलाका बागेश्वर बाबा की जय के नारो से गूंज उठा था. हालांकि उनके बिहार दौरे पर राजनीतिक भी जमकर हुई थी.
आपको बता दे कि आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री खुद को बालाजी यानी भगवान हनुमान का भक्त बताते हैं. कहा जाता है कि उनको दिव्य शक्ति प्राप्त है. मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बालाजी धाम में उनका आश्रम है. यहां लोग अपनी समस्याओं की अर्जी लेकर आते हैं.