दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओमीक्रोन के BA.1 और BA.2 वेरिएंट भारत के लिए चिंता की बात: विशेषज्ञ - surge of Covid cases in few States in India

भारत में कोरोना के वर्तमान में बढ़ने की वजह ओमीक्रोन के वेरिएंट BA.1, BA.2 और BA.2.38 हो सकते हैं. उक्त बातें प्रसिद्ध स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ तामोरिश कोले (Dr Tamorish Kole) ने ईटीवी भारत से बातचीत में कही. पढ़िए ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

omicron
ओमीक्रोन (प्रतीकात्मक)

By

Published : Jun 25, 2022, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना के मामले में वृद्धि के बाद कुछ राज्यों में कोविड-19 परीक्षण को तेज करने के लिए कहा था. वहीं भारत के स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने शनिवार को कहा कि कोरोना के वर्तमान इजाफे का कारण ओमीक्रोन के वेरिएंट BA.1, BA.2 और BA.2.38 हो सकते हैं. इस बारे में प्रसिद्ध स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ तामोरिश कोले (Dr Tamorish Kole) ने ईटीवी भारत को बताया कि भारत में कुछ राज्यों में कोविड के मामलों में पर्याप्त वृद्धि हुई है.

उन्होंने कहा कि निगरानी के आंकड़ों से पता चलता है कि गुजरात में बढ़ोत्तरी बीए.2.38 जैसे ओमीक्रोन वेरिएंट का परिणाम हो सकती है, जिसकी वजह से कोविड के मामलों में चार गुना वृद्धि हुई है. वहीं सबवेरिएंट बीए.1 और बीए.2 संक्रमण में वृद्धि भी आबादी के हिसाब से तेजी से पांव पसार रहे हैं. जबकि लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मजबूत सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों से निपटने की जरूरत है.

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में कुछ राज्यों कोरोना पॉजिटिव की अधिक रिपोर्ट आने वाले जिलों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने पर जोर दिया है. वहीं पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात सहित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

एशियन सोसाइटी ऑफ इमरजेंसी मेडिसिन के अध्यक्ष (president of Asian Society of Emergency Medicine) डॉ तामोरिश कोले ने कहा, ' सभी को मास्क पहनने के अलावा सामाजिक दूरी को अपनाना चाहिए. साथ ही जब संभव हो तो संक्रमण और पुन: संक्रमण को सीमित करने के लिए वेंटिलेशन और वायु निस्पंदन पर ध्यान देना चाहिए.' उन्होंने कहा कि हमें समझना चाहिए कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और इससे लड़ने की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है.

डॉ कोले ने कहा, 'सरकार और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी आयु वर्ग के टीकाकरण और जहां कहीं भी लागू हो, बूस्टर डोज पर ध्यान देना चाहिए.' उन्होंने कहा कि ओमीक्रोन के ये रूप बड़े पैमाने पर कई अन्य देशों में भी दिखाई देते हैं. न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन के अनुसार, गंभीर तेज सांस के सिंड्रोम कोरोनावायरस (SARS-CoV-2) के ओमीक्रोन (B.1.1.529) प्रकार के कई प्रकार हाल के महीनों में BA.1 और BA.2 सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें - देश में कोविड-19 के 15,940 नए मामले, 20 और लोगों की मौत

गौरतलब है कि सबवेरिएंट BA.2.12.1 अब संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रमुख है वहीं BA.4 और BA.5 दक्षिण अफ्रीका में प्रमुख भूमिका अदा कर रहे हैं. भारत में स्थानीय प्रतिबंधों की आवश्यकता के बारे में पूछे जाने पर, डॉ कोले ने कहा कि इस तरह के प्रतिबंध केवल तभी आवश्यक होंगे जब अत्यधिक वृद्धि होगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट किए गए 15,940 नए मामलों के साथ भारत का सक्रिय केस सहित वर्तमान में 91,779 है. केरल ने पिछले 24 घंटों में 926 सक्रिय मामलों की वृद्धि दर्ज की गई जबकि महाराष्ट्र ने 450 मामले दर्ज किए, वहीं तमिलनाडु ने 738, तेलंगाना में 274 पश्चिम बंगाल ने पिछले 24 घंटों में 460 सक्रिय मामले दर्ज किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details