दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

LIVE VIDEO: बिहार में बीच सड़क BA के छात्र की हत्या, बोले परिजन- 'हत्यारों को दो फांसी' - etv bharat bihar

बिहार का सहरसा नए साल के मौके पर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. युवक को फोन कर घर से बाहर बुलाया गया और फिर उसे गोलियों से भून दिया गया. बाइक सवार अपराधियों की करतूत का लाइव वीडियो सामने आया है. परिजन अपराधियों को फांसी पर लटकाने की मांग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.. (BA Student Shot Dead In Saharsa)

firing live video Etv Bharat
firing live video Etv Bharat

By

Published : Jan 2, 2023, 7:46 PM IST

युवक की हत्या का वीडियो.

सहरसा:बिहार के सहरसा जिले में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने 18 वर्षीय युवक को बीच रोड पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. गोली मारने का लाइव वीडियो सामने आया है. घटना रविवार की बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के बैजनाथपुर चौक के पास की बतायी जा रही है. वहीं इस घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने घंटों रोड जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. युवक की पहचान अमित कुमार सहरसा जिले के गम्हरिया वार्ड नंबर 12 निवासी के रूप में हुई है. (saharsa firing live video)

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: 'गैंग्स ऑफ भोजपुर'! अवैध बालू खनन में ठांय-ठांय चली गोलियां.. फायरिंग में 2 की मौत

सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या:अमित कुमार बीए का छात्र था और वो घर पर था. उसी समय किसी का फोन आया. उसी फोन के बाद अमित बैजनाथपुर के लिए अपने घर से निकला. जहां अपराधियों के द्वारा दिन दहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई. गोली मारने का लाइव वीडियो भी सामने आया है.

फायरिंग का लाइव वीडियो आया सामने:वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक बाइक पर दो लोग सवार हैं और चलती बाइक से ही फायरिंग कर रहे हैं. वहीं इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने घंटो सहरसा मधेपुरा रोड को जाम कर उग्र प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ अंचल इंस्पेक्टर राजमणि मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर रोड जाम हटवाया.

बोले परिजन- 'अपराधियों को दी जाए फांसी':फिलहाल को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतक के पिता की मानें तो अमित घर पर था और तुरत स्नान करके खाना खाया था. उसके बाद गौरव नाम के लड़के का फोन आया. उसी के फोन पर अमित निकला और फिर दोनों साथ में ही बैजनाथपुर चौक पर गए. जहां बेखौफ अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या को लेकर मृतक के पिता राधे कृष्ण ने प्रशासन से मांग की है कि जो लड़का अमित के साथ था उसकी गिरफ्तारी हो. साथ ही अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए.

"बेटा घर पर ही था. तभी गौरव का फोन आया. फोन पर बात करने के बाद अमित गौरव के साथ बाहर चला गया. कुछ समय बाद हमें सूचना मिली कि अमित को गोली मार दी गई है. गौरव को गिरफ्तार किया जाए. हमारी मांग है कि अपराधियों को गिरफ्तार कर फांसी पर लटकाया जाए."- राधे कृष्ण, मृतक के पिता

इस घटना को लेकर डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने बताया कि गोली मारकर एक युवक की हत्या अपराधियों के द्वारा की गई है. टीम गठित की गई है. पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है. बहुत जल्द अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

"एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है. छापेमारी की जा रही है."- एजाज हाफिज मनी, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details