बेंगलुरु:कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने प्रशासन में तेजी लाने का फैसला किया है. इसी कड़ी में सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े बदलाव आदेश दिए है. फलस्वरूप सीएच प्रताप रेड्डी को आंतरिक सुरक्षा का डीजीपी नियुक्त किया गया है. वहीं एमए सलीम को सीआईडी डीजीपी बनाया गया है. वहीं बी दयानंद (B Dayanand) को बेंगलुरु का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
जारी किए गए आदेश के मुताबिक केवी सरत चंद्रा को इंटेलिजेंस के एडीजीपी के रूप में स्थानांनतरित किया गया है. इससे पहले सीएच प्रताप रेड्डी बेंगलुरु पुलिस आयुक्त, एमए सलीम बेंगलुरु यातायात विभाग के विशेष आयुक्त और बी दयानंद खुफिया विभाग के एडीजीपी के पद पर कार्यरत थे.
इसी प्रकार केवी सरत चंद्रा सीआईडी एडीजीपी थे. बता दें कि सुरक्षा प्रभाग के डीजीपी के पद को सीआईडी डीजीपी संवर्ग पद का दर्जा और जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं एमए सलीम जो अभी तक एडीजीपी के पद पर कार्यरत थे उनका प्रमोशन करने के साथ ही उनको सीआईडी का डीजीपी बनाया गया है.
गौरतलब है कि बी दयानंद को आईपीएस की ट्रेनिंग पूरा करने के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक (उप मंडल पुलिस अधिकारी) के रूप में 1998 में पुत्तूर अनुमंडल दक्षिण कन्नड़ जिले में तैनात किया गया था. इसके बाद 1999-2008 तक दयानंद ने विजयपुरा, बेलगावी, चिरादुर्ग, दक्षिण कन्नड़ और कोलार जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया. 2008 में उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक के रूप में पदोन्नत किया गया और उन्होंने फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज और स्टेट इंटेलिजेंस में काम किया. इसके अलावा उन्हें 2011 में बेंगलुरु में संयुक्त पुलिस अपराध (पूर्व) के रूप में नियुक्त किया गया था. बी दयानंद को 2013 में शहर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) के रूप में नियुक्त किया गया था. वहीं 2015 में उन्हें मैसूर पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था. 2016 में उन्हें आईजीपी स्टेट इंटेलिजेंस के पद पर तैनात किया गया था. दयानंद ने सेंट्रल रेंज के आईजीपी के रूप में भी काम किया. अगस्त 2020 से वह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, राज्य खुफिया के रूप में कार्यरत थे.
ये भी पढ़ें -कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद सीबीआई के नए निदेशक बनाए गए