इंदौर:मध्य प्रदेश के इंदौर में मंदिरों में अब हनुमान चालीसा पाठ लाउडस्पीकर पर शुरू हो गया है (Hanuman chalisa on loudspeaker in indore). रविवार को चंद्रभागा स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर (Khedapati Hanuman Mandir) में शाम तक 4 बार हनुमान चालीसा का पाठ हुआ. हिन्दू संगठनों ने कहा हनुमान चालीसा उसी वक्त होगी, जब मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान दी जाएगी. संगठनों का कहना है कि जल्द ही अन्य मंदिरों में भी लाउडस्पीकर लगाए जाऐंगे. वहीं, जिस जगह पर लाउडस्पीकर लगाकर पाठ किया गया, उसके आस-पास कई मुस्लिम बस्तियां हैं. जिस तरह से यह आयोजन हुआ है उसको देखते हुए प्रशासन के हाथ पैर फूल गये हैं. फिलहाल अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में प्रशासन इस पूरे मामले को लेकर किस तरह का निर्णय लेता है.
बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे भक्त:खेड़ापति हनुमान मंदिर में बड़ी संख्या में लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंचे. मंदिर काफी सालों पुराना है. यहां रोजाना सुबह 9 बजे और शाम को 8 बजे भगवान की आरती होती है. आयोजकों का कहना है कि रोजाना इस मंदिर से लाउडस्पीकर के माध्यम से तीन बार रामधुन और दो बार हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. कार्यक्रम के आयोजक एक अधिवक्ता हैं, उनके द्वारा पूरे शहर में इस तरह की मुहिम चलाई जा रही है. उनका कहना है कि जिस तरह से बिना अनुमति लाउडस्पीकर लगाकर मस्जिदों से ध्वनि प्रदूषण पैदा किया जा रहा है. कई बार शिकायतें करने के बाद भी मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर प्रशासन के द्वारा नहीं हटाए जा रहे हैं, उसको देखते हुए अब मंदिरों में रोजाना पांच बार इसी तरह के आयोजन किए जाएंगे.