दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

16 लाख की Thar को टक्कर देने के लिए दो लाख में बनाई देसी मिनी थार, जानिए खूबियां - UP Hindi News

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले एक युवक ने इस मिनी थार को मात्र दो लाख रुपए में बनाकर सड़क पर उतार दिया है. ये कार बैटरी से चलेगी और एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक का सफर कराएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 16, 2023, 10:07 PM IST

आजमगढ़ में देसी मिनी थार की सवारी करते ऑटो मकैनिक प्रवेश मौर्य

आजमगढ़: टेड़े-मेड़े और पथरीले रास्तों पर आरामदायक सफर करने की चाहत रखने वालों की पहली पसंद महिंद्रा की थार कार ही होती है. इस कार के जरिए रौब तो बनता ही है साथ में हर मुश्किल सफर भी आसान हो जाता है. लेकिन, थार की कीमत (10 लाख से 16-17 लाख रुपए) को छू पाना सबकी बात नहीं है. ऐसे ही कुछ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के एक युवक के साथ भी हुआ तो उसने वो कर दिखाया कि जो उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था.

आजमगढ़ के भवरनाथ में रहने वाले युवा ऑटो मकैनिक प्रवेश मौर्य की इच्छा थार कार खरीदने की थी लेकिन, उनके सामने पैसों की समस्या खड़ी थी. फिर भी उसने हार नहीं मानी और ऐसा कदम उठाया कि उसके पास कार भी हो गई और वह दूसरों के लिए मिसाल भी बन गया. प्रवेश ने अपने हाथों से ही मिनी देसी थार कार बना डाली. इसमें 4 लोग बैठकर सफर भी कर सकते हैं और इससे खेत भी जोत सकते हैं. जिससे हमको खेती करने में आसानी होगी और पेट्रोल भी नहीं लगेगा. क्योंकि ये कार बैटरी से चलती है.

प्रवेश ने बताया कि 3 से 4 घंटे में मिनी थार फुल चार्ज हो जाती है. एक बार चार्ज होने पर ये लगभग 100 किलोमीटर चलती है. इस थार में लिथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है और इसका रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवाना पड़ेगा. क्योंकि, मानक के अंदर ही इस थार को बनाया गया है. इसकी स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा अधिकतम की है. अगर इस थार को कोई खरीदना भी चाहता है तो वह इसे बनाकर सेल भी करेंगे.

प्रवेश ने बताया कि शादी विवाह में बुकिंग के लिए भी इस थार को बुक कर सकते हैं. मिनी थार को बनाने में लगभग 2 लाख रुपए का खर्च ही आया है. इस मिनी थार को बनाने में लगभग 5 महीना लगे. अब लगभग थार तैयार हो गई है, बस थोड़ा काम बाकी है. इसमें 4 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं. इस थार में लिथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Lucknow University : काॅलेजों में प्रवेश से पूर्व विद्यार्थियों को कराना होगा लखनऊ विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details