दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गांव के बाहर कुंए में टुकड़ों-टुकड़ों में मिला युवती का शव - आजमगढ़ में युवती की हत्या

आजमगढ़ जनपद में एक युवती का कई टुकड़ों में कटा हुआ शव मिला है. घटना अहरौला थाना क्षेत्र की है.

गांव के बाहर कुंए में टुकड़ों-टुकड़ों में मिला युवती का शव
गांव के बाहर कुंए में टुकड़ों-टुकड़ों में मिला युवती का शव

By

Published : Nov 15, 2022, 5:34 PM IST

आजमगढ़: अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमी गांव के गौरी का पूरा में मंगलवार की सुबह सड़क किनारे बने एक कुंए में युवती की कई टुकड़ों में लाश मिली है. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुंए से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

अहरौला थाना क्षेत्र के पश्चिमपट्टी गांव के गौरी का पूरा के एक कुंए में 22 वर्षीय युवती का शव मिला. पुलिस के मुताबिक, युवती के अंग को काटकर फेंका गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकलवाया.

अनुराग आर्य

युवती की उम्र 22 वर्ष के आसपास बताई जा रही है. पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना 2 दिन पुरानी लग रही है. फिलहाल जांच पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि अहरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कुएं में युवती का शव मिला है. थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका जांच-पड़ताल की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं. घटना की जांच की जा रही है, अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़ें:अर्द्धनग्न हालत में मिला लड़की का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details