आजमगढ़ः जिले में इन दिनों डीजल और पेट्रोल से निजात पाने के लिए एक युवक ने ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल तैयार की दी है, जिसमें एक नहीं दो नहीं पूरे 6 सीट हैं. मात्र 10 रुपये में 160 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है. यह दावा है लोहरा फखरुद्दीन पुर गांव के असहद अब्दुल्ला का. वहीं, देश के प्रमुख उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इस साइकिल की सराहना की है. उन्होंने ट्वीट किया है कि 'कुछ बदलावों के साथ इस गाड़ी को ग्लोबल लेवल पर काम में लाया जा सकता है. मैं हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसपोर्ट के आविष्कारों को देखकर हैरान हो जाता हूं.
8 वर्ष की उम्र से ही इनोवेशन: आईआईटी इंजीनियरिंग मैकेनिकल से पास आउट असद अब्दुल्ला ने बताया कि '8 वर्ष की उम्र से ही इनोवेशन कर रहा हूं. बचपन में रिमोट वाली कार में प्रयोग करता था. आने वाले समय में सोलर एनर्जी और बैटरी से चलने वाला प्लेन बनाने का सपना है. इसे बनाने में लगभग डेढ़ साल का समय लगेगा. जिससे लोगों को कम बजट में हवाई यात्राएं मिल सकें.'अब्दुल्ला का कहना है कि 'रजिस्ट्रेशन और पेटेंट की फॉर्मेलिटी को पूरा करने का भी प्रयास कर रहे हैं, जिससे आम जनता तक हमारा यह प्रयास आसानी से पहुंच सके और लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. इस तरह के अविष्कार वह अनवरत रूप से जारी रखेंगे.'
10-12 हजार में बनी इलेक्ट्रिक साइिकलःअब्दुल्ला ने कहा कि 'लगातार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि हो रही है. ऐसे में मेरे मन में विचार आया कि क्यों न ऐसी चीज बनाई जाए, जिससे गांव के लोग एक जगह से दूसरी जगह पर कम बजट में जा सके. ऐसे में यह साइकिल बनाने का विचार मन में आया और इस पर काम करना शुरू कर दिया. इस साइकिल को बनाने में एक महीने का समय लगा. साइकिल को बनाने में मात्र 10 से 12 हजार रुपये खर्च आया है.'