दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आजम खान को फिलहाल अभी कुछ दिन और बिताने होंगे जेल में - azam khan news

अभी आजम खान को जेल में ही कुछ दिन और बिताने होंगे. शत्रु संपत्ति के आजम खान के आखिरी 72वें मामले में न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने दोनों पक्षों की लंबी बहस के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है. 71अन्य मामलों में आजम खान को जमानत मिल चुकी है. इस केस में जमानत मिलने पर रिहाई का रास्ता साफ हो जाएगा.

आजम खान.
आजम खान.

By

Published : May 5, 2022, 7:24 PM IST

प्रयागराजः अभी आजम खान को जेल में ही कुछ दिन और बिताने होंगे. शत्रु संपत्ति के आजम खान के आखिरी 72वें मामले में न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी ने दोनों पक्षों की लंबी बहस के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है. 71 अन्य मामलों में आजम खान को जमानत मिल चुकी है. इस केस में जमानत मिलने पर रिहाई का रास्ता साफ हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details