मुरादाबादः सपा नेता आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी व 2008 के एक मामले में पेशी के लिए मुरादाबाद के कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान कचहरी परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. जहां उन्होंने कहा कि लखनऊ लुलु मॉल का मालिक आरएसएस का फाउंडर है. उसके द्वारा मॉल में नवाजी लाकर विवाद खड़ा किया गया. नमाज पढ़ने वाले लोग भी उसके ही आदमी थे.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ एमपी एमएलए कोर्ट में तारीख पर पहुंचे. कोर्ट से बाहर निकलने के बाद आजम खान ने पत्रकारो के ज्यादा सवाल के जबाब में एक ही बात कही की हम तो अंधे हैं. इसलिए हमने काला चश्मा लगा रखा है. लेकिन इतना जरूर है कि में जन्म से अंधा नही हूं.
समाजवादी पार्टी में फूट पड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि आप ऐसा सीमेंट लाकर दे दो जिससे उनको जोड़कर रखा जा सके. विधानसभा चुनाव में विपक्ष के तौर पर समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिला. इस पर आजम खां ने कहा कि फिर भी सरकार नहीं बनी. जो जीता वही सिकंदर, सिकंदर तो हम बने नहीं बंदर हो गए. कभी मुरादाबाद कभी रामपुर कभी लखनऊ कभी फिरोजाबाद कोर्ट में मदारी के बंदर हो गए हैं.