सहारनपुर पहुंचे सपा नेता आजम खान. सहारनपुर :सपा के कद्दावर नेता आजम खान रविवार को सहारनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आजाद समाज पार्टी प्रमुख और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के आवास पर पहुंचकर उनका हालचाल लिया. इस दौरान सपा नेता ने इशारों-इशारों में भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा. कहा कि हमने आजाद को देख लिया, हमारा दिल खुश हो गया.
आजाद के साथ जिंदा रहे मिशन :मीडिया के बातचीत में आजम खान ने आजाद पर हमले के सवाल पर कहा कि ये पहला हमला नहीं है, और ये आखिरी भी नहीं है. मैं आजाद की खैरियत लेने आया था. बस ये सेहतमंद रहे और जो इनका मिशन है, गरीबों और कमजोरों को न्याय दिलाने का वो इनकी जिंदगी से साथ जिंदा रहे. हमने इन्हें देख लिया, हमारा दिल खुश हो गया.
हम पर 250 मुकदमे :आजाद पर हमले के खुलासे में पुलिस की जल्दबाजी के सवाल पर आजम खान ने कहा कि हम पर 250 मुकदमे हैं. चौथी बार जब मैं मंत्री था, जेड सिस्योरिटी में था, उस वक्त बीवी एसोसिएट प्रोफेसर थीं. उस दौरान हम पर आरोप है कि हम दोनों ने शराब की दुकान लूटी, मुर्गियां लूटी, ऐसे व्यक्ति से अगर पुलिस के बारे में पूछेंगे तो वह तारीफ ही करेगा. सत्ता चलाने वालों का इतिहास मालूम तो है न.
सपा नेता के साथ उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम, नवाजिश खान, रामपुर से लोकसभा प्रत्याशी रहे आसिम रजा खान, पूर्व विधायक कुमारी रुचिवीरा, पूर्व मंत्री सरफराज खान, बेहट विधायक उमर अली खान, राव सम्मून आदि मौजूद रहे.
चंद्रशेखर आजाद बोले- हमले की हो सीबीआई जांच :आजम खान के साथ संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता के दौरान चंद्रशेखर आजाद नेअपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की सीबीआई जाच की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनसे गहनता से पूछताछ की जाए, जिससे हमले की वास्तविकता सामने आ सके. आजाद ने आरोपियों के परिजनों को सजा न दिए जाने पर जोर दिया. कहा कि पुलिस ने गोली तमंचे से चलना बताया है जबकि गोली पिस्टल से चली है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के सुरक्षा देने के सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि प्रदेश सरकार की सुरक्षा या कानून व्यवस्था इतनी सुदृढ़ होती तो उन पर यह हमला ही न होता. इस दौरान मुख्य रूप से आसपा के विधिक सलाहकार संदीप काम्बोज, फिरोज खान, इजहार अली, मोनू मिर्जा आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें :भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष के विवादित पोस्ट के बाद क्षत्रिय समाज में उबाल, कार्रवाई की मांग