रामपुर : एक साल से अधिक समय से उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान ने डाक द्वारा रामपुर जिला मजिस्ट्रेट से अपनी दो नाली बंदूक बेचने की अनुमति मांगी थी, जिसे स्वीकृत प्रदान कर दी गई है. अब वह अपनी दो नाली बंदूक बेच सकते हैं. यह अनुमति आजम खान ने शस्त्र अधिनियम में किए गए बदलाव के चलते मांगी थी, जिसमें कोई व्यक्ति दो से अधिक शस्त्र नहीं रख सकता.
आजम खान के पास है तीन लाइसेंस
आजम खान के पास अभी तक रिवॉलवर, राइफल और बंदूक सहित तीन शस्त्र लाइसेंस थे, जिसमें से वह केवल दो ही रख सकते थे. इसी के चलते उन्होंने बंदूक लाइसेंस सरेंडर करने का फैसला किया और उस पर अंकित 12 बोर दोनाली बंदूक को बेचे जाने की जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति मांगी थी, जिसपर सिटी मजिस्ट्रेट ने उनको दोनाली बंदूक बेचने की अनुमति प्रदान कर दी है.