लखनऊ : सपा के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है. आजम खान को बुधवार की देर रात को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. मेदांता अस्पताल की ओर से बताया गया कि मोहम्मद आजम खान को फेफड़ों के न्युमोनिआ और सांस लेने में तकलीफ के कारण ICU में भर्ती किया गया है.
फेफड़ों में संक्रमण के चलते आजम खान की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती - Azam Khan in Medanta Hospital
सपा के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती कराया गया.
मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर ने बताया कि गुरुवार को आवश्यक जांच के बाद आजम खान को क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. आजम खान की तबीयत अभी स्थिर है. मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डॉ. दिलीप दुबे और उनकी टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रत्यनशील है. बता दें कि 27 महीने बाद आजम खान 20 मई को सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए थे. सीतापुर जेल में भी आजम की 2 बार तबीयत बिगड़ी थी. दोनों बार उन्हें लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था. पिछले साल मई में आजम खान कोरोना संक्रमित भी हो गए थे.
इसे पढ़ें- बॉलीवुड के मशहूर कलाकार मिथिलेश चतुर्वेदी का लखनऊ में निधन