दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rampur News : आजम खान और अखिलेश यादव के शिलापट्ट पर चलाया हथौड़ा, आरोपी गिरफ्तार - आजम का शिलापट्ट ताेड़ा

रामपुर में अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने आजम खान और अखिलेश यादव के शिलापट्ट पर हथौड़ा चला दिया. इसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया और फरहत अली खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Etv bharat
Rampur में आजम खान और अखिलेश यादव के शिलापट्ट पर चलाया हथौड़ा

By

Published : Feb 19, 2023, 8:11 PM IST

Updated : Feb 20, 2023, 10:02 AM IST

रामपुर में तोड़ा गया आजम और अखिलेश का शिलापट्ट.

रामपुर :जिले में रविवार काे बापू मॉल में लगे सपा नेता आजम खान और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के शिलापट्ट पर हथौड़ा चल गया. अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने शिलापट्ट काे ताेड़ दिया. जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया. नगर पालिका के बाबू मुजफ्फर हुसैन खान की तहरीर पर फरहत अली खान के खिलाफ धारा 427, 2/3/7 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर देर रात फरहत अली खान को गिरफ्तार कर लिया गया.

रामपुर में शिलापट तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि फरहत अली खान ने हथौड़े से शिलालेख को तोड़ दिया. फरहत अली खान एक संगठन चलाते हैं. फरहत अली खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी नाराजगी जताई थी. इस संबंध में नगर पालिका के बापू की तहरीर पर मुकदमा कोतवाली में पंजीकृत कर लिया गया है. शिलालेख तोड़ने वाले फरहत अली खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

फरहत अली खान ने आजम के नाम लिखे शिलापट्ट प्रशासन से जल्द हटवाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि शहर में कहीं और शिलापट्ट मिला ताे वह भी ताेड़ दिया जाएगा. जिसने भारत मां का अपमान किया हो, उसे शहर में भी रहने का अधिकार नहीं है. देश में अब वही मुस्लिम रह सकेगा जाे अपने देश से प्यार करता हाे.

बापू मॉल में अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान हथौड़ा लेकर पहुंच गए. यहां उन्हाेंने आजम और अखिलेश यादव के नाम का शिलापट्ट ताेड़ दिया. फरहत अली खान ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम काे काेर्ट से सजा मिल चुकी है. दाेनाें की विधानसभा की सदस्यता भी रद कर दी गई है. अब उनका वोट देने का अधिकार भी खत्म हो गया है. ऐसे में शहर में कहीं भी इनके नाम का शिलापट्ट नहीं हाेना चाहिए. कहा कि मैंने आजम के नाम लिखे शिलापट्ट काे ताेड़ने की शुरुआत कर दी है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिसने लोगों के घर तोड़े हो, जिसे कानून ने सजा दी हाे, उसके नाम का पत्थर नहीं रहने देंगे. जिला प्रशासन से मांग की है कि शहर में आजम के नाम की जितने भी शिलापट्ट लगे हैं, वे सभी हटा दिए जाएं. ऐसा न हाेने पर मैं एक-एक शिलापट्ट को तोड़ दूंगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि सद्दाम राज खत्म, तालिबानी राज खत्म, राष्ट्रवाद राज शुरू हाे चुका है. जो इंसान भारत माता को अपशब्द कहे, उसका शिलापट्ट ताे दूर वह शहर में भी रहने लायक नहीं है. अब वही मुसलमान इस हिंदुस्तान में रहेंगे जो राष्ट्रवादी विचारधारा के हाेंगे और जाे देश भक्त हैं व देश से प्यार करते हैं.

बता दें कि बापू मॉल में लगभग 1000 दुकानें हैं. सपा सरकार में आजम खान ने इसे बनवाया था. इसका उद्घाटन अखिलेश यादव ने किया था. मॉल में ही आजम और अखिलेश यादव के नाम का शिलापट्ट लगा है.

यह भी पढ़ें :आजम खान के जौहर शोध संस्थान को 15 दिन में खाली करने का नोटिस

Last Updated : Feb 20, 2023, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details